'IPL 2021 में संजू सैमसन के शतक ने मुझे सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया'

संजू सैमसन
संजू सैमसन

रितेंदर सिंह सोढ़ी ने संजू सैमसन द्वारा पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के खिलाफ लगाए शतक को आईपीएल 2021 (IPL 2021) में भारतीय बल्‍लेबाज द्वारा खेली सर्वश्रेष्‍ठ पारी करार दिया। राजस्‍थान रॉयल्‍स के आईपीएल 2021 में उद्घाटन मैच में संजू सैमसन ने केवल 63 गेंदों में 119 रन बनाए थे। हालांकि, संजू इस मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे और आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे। राजस्‍थान रॉयल्‍स को चार रन की शिकस्‍त मिली थी।

इंडिया न्‍यूज पर बातचीत करते हुए रितेंदर सिंह सोढ़ी ने सैमसन के शतक को इस साल आईपीएल में भारतीय बल्‍लेबाज द्वारा खेली सबसे प्रभावी पारी के रूप में चुना। सोढ़ी ने कहा, 'यह मुश्किल सवाल है क्‍योंकि आईपीएल में कई अच्‍छी पारियां खेली गई। आप पृथ्‍वी शॉ, शिखर धवन और देवदत्‍त पडिक्‍कल को देख सकते हैं। तो भारतीय खिलाड़‍ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मगर सिर्फ एक पारी चुननी हो तो मुझे संजू सैमसन के शतक ने सबसे ज्‍यादा प्रभावित किया।'

सोढ़ी ने ध्‍यान दिलाया कि टी20 प्रारूप में शतक लगाना मुश्‍किल है और संजू सैमसन ने अपनी पारी के दौरान आकर्षक शॉट खेले। सोढ़ी ने कहा, 'टी20 क्रिकेट में शतक जमाना आसान नहीं है। आपको पहली ही गेंद से आक्रामक क्रिकेट खेलनी पड़ती है। आपको चौके जमाना पड़ते हैं, छक्‍के उड़ाने हैं और तेजी से रन भी चुराना है। संजू सैमसन खिलाड़ी हैं। जब वो खेलते हैं तो समय रुक जाता है।'

पंजाब किंग्‍स ने वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए इस मैच में 222 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा था। संजू सैमसन ने अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया दिया था, लेकिन आखिरी गेंद पर वह विजयी छक्‍का जमाने से चूक गए और आउट हो गए।

सैमसन को निरंतरता पर काम करने की जरूरत: सोढ़ी

रितेंदर सिंह सोढ़ी को संजू सैमसन से निरंतरता की ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं। उन्‍होंने यह भी ध्‍यान दिया कि राजस्‍थान रॉयल्‍स के भाग्‍य स्‍टाइलिश दाएं हाथ के बल्‍लेबाज के ईर्द-गिर्द हैं। सोढ़ी ने कहा, 'संजू सैमसन को अपनी निरंतरता पर काम करने की जरूरत है और टीम पर उनका गजब प्रभाव है। जब संजू सैमसन रन बनाते हैं तो राजस्‍थान की जीत सुनिश्चित होती है, लेकिन जब रन नहीं बनाते या एक शतक के बाद अगले कुछ मैच साधारण निकलते हैं तो राजस्‍थान भी अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाती।'

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि संजू सैमसन में काफी प्रतिभा है, लेकिन उन्‍हें दिग्‍गजों से निरंतरता के बारे में सीखने की जरूरत है। सोढ़ी ने कहा, 'हम विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन की बात करते हैं क्‍योंकि ये निरंतर हैं। संजू सैमसन को इनसे सीखना चाहिए। संजू बहुत प्रतिभाशाली है। हम सभी जानते हैं कि अपना दिन होने पर मैच जीत सकते हैं, लेकिन उन्‍हें अपनी निरंतरता सुधारनी होगी।'

Quick Links