विराट कोहली को अपना आदर्श मानता है युवा क्रिकेटर, दिलचस्‍प तरीके से किया खुलासा

विराट कोहली
विराट कोहली

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के उभरते हुए स्‍टार अनुज रावत ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को क्रिकेट में अपना आदर्श करार दिया है। इंस्‍टाग्राम पर अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब सत्र में एक फॉलोअर ने रावत से पूछा कि क्रिकेट में आपकी प्रेरणा कौन है? राहुल रावत ने दिलचस्‍प अंदाज में विराट कोहली के साथ अपनी फोटो पोस्‍ट करके फैन के सवाल का जवाब दिया।

Ad
Ad

अनुज रावत ने साथ ही बताया कि आईपीएल 2019 नीलामी में नहीं बिकने के बाद उन्‍होंने कड़ी मेहनत की। कड़ी मेहनत के बल पर अनुज रावत को जल्‍द ही राजस्‍थान रॉयल्‍स से अनुबंध मिला। उभरते हुए स्‍टार को आईपीएल में डेब्‍यू 2 मई 2021 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिला था।

अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले अनुज रावत को मैच में बल्‍ले से दम दिखाने का मौका नहीं मिला क्‍योंकि जोस बटलर ने शानदार शतक जमाया था। हालांकि, रावत अपने फैंस को प्रभावित करने में सफल रहे क्‍योंकि उन्‍होंने मैच में तीन कैच लपके। राजस्‍थान रॉयल्‍स के युवा का ध्‍यान टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने पर लगा है, जब भी आईपीएल 2021 दोबारा शुरू होगा।

आईपीएल 2021 में विराट कोहली ने कई युवाओं से बातचीत की

विराट कोहली मौजूदा समय में विश्‍व क्रिकेट के बड़े नामों में से एक हैं। अनुज रावत के समान कई युवा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान को अपना आदर्श और प्रेरणा मानते हैं। कोहली ने आईपीएल 2021 के दौरान उभरते हुए स्‍टार्स के साथ बातचीत करके अपना ज्ञान साझा करने का सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास किया। वह आईपीएल मुकाबलों के बाद कई बार युवाओं से बातचीत करते हुए नजर आए।

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने आईपीएल 2021 में अच्‍छा प्रदर्शन किया और उनकी टीम की स्थिति भी मजबूत थी। कोहली ने आरसीबी के लिए इस सीजन में ओपनिंग की और 7 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 198 रन बनाए। वहीं आरसीबी की टीम 7 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर थी। बीसीसीआई ने सबसे पहले आरसीबी और केकेआर का मैच स्‍थगित किया था क्‍योंकि केकेआर की टीम में दो पॉजिटिव मामले सामने आए थे।

अनुज रावत के साथी यशस्‍वी जायसवाल पहले बता चुके हैं कि आईपीएल से युवाओं को अपने आदर्श से टिप्‍स लेने में कितनी मदद मिलती है। दुर्भाग्‍यवश आईपीएल बबल में कोरोना वायरस मामले बढ़ने के कारण बीसीसीआई ने टी20 लीग को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दिया। अब देखना होगा कि आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications