जन्मदिन पर क्रिस गेल को किया गया टीम से बाहर, ट्विटर पर IPL फैन्स नाराज

Rahul
Photo Courtesy : Punjab Kings Twitter
Photo Courtesy : Punjab Kings Twitter

IPL 2021 में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने टॉस के दौरान टीम के 4 विदेशी खिलाड़ियों का नाम बताये, जिसमें एडेन मार्करम (Aiden Markram), आदिल रशीद (Adil Rashid), निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और फेबियन एलन (Fabian Allen) का नाम शामिल है लेकिन आईपीएल इतिहास के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को अपने जन्मदिन के अवसर पर पहले मैच में शामिल नहीं किया गया। जिसको लेकर उनके फैन्स सोशल मीडिया पर नाराज नजर आ रहें हैं।

क्रिस गेल को उनके जन्मदिन के अवसर पर न खिलाने का कड़ा फैसला पंजाब ने भले ही लिया हो लेकिन ट्विटर पर लोगों ने इस फैसले का स्वगात नहीं किया है। आईपीएल 2021 के पहले हाफ में लगातार फेल हुए निकोलस पूरन को टीम में फिर से मौका दिया गया, तो पहली बार एडेन मार्करम भी पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे। क्रिस गेल ने पहले चरण में सभी 8 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 186 रन बनायें और हाल ही में वह कैरिबियन प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लेकर आ रहें हैं, जहाँ उन्होंने औसतन ही प्रदर्शन किया है।

क्रिस गेल को उनके जन्मदिन पर टीम में शामिल न करने पर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

(क्रिस गेल अपने जन्मदिन के दिन पंजाब टीम में जगह नहीं बना पाए उन्हें प्लेइंग XI से बाहर किया गया)

(फेबियन एलन और निकोलस पूरन पंजाब में और एविन लूइस राजस्थान में लेकिन क्रिस गेल को नहीं मिली उनके जन्मदिन पर टीम में जगह)

(अच्छे से शब्दों का नहीं मालूम लेकिन केविन पीटरसन ने कहा कि यदि किसी मैच में क्रिस गेल को खिलाया जाता तो वो उनके जन्मदिन पर हो रहे मैच में खिलाया जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ)

(आप मजाक कर रहें हैं, क्रिस गेल नहीं खेल रहे, गेल को पार्टी पसंद है और अपने जन्मदिन पर उनके लिए मैदान पर पार्टी होती)

(गेल आज नहीं खेल रहे इसलिए मैच को देखने की रुचि नहीं है)

(बर्थडे बॉय बेंच पर बैठे हैं)

Quick Links