रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच आईपीएल (IPL) 2021 का 10वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला गया। आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को 38 रन से मात दी। विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी ने पहली बार आईपीएल में शुरूआत के लगातार तीन मैच जीते। बता दें कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जहां पहले स्पिनर्स का जलवा रहा है।
आरसीबी की शुरूआत खराब रही और दूसरे ओवर में उसके दो प्रमुख विकेट विराट कोहली और रजत पाटीदार डगआउट लौट चुके थे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने देवदत्त पडिक्कल (25) के साथ 86 रन की साझेदारी की, जिसमें मैक्सवेल ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और तेजी से रन बनाए। फिर पडिक्कल को प्रसिद्ध कृष्णा ने राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
यहां से मैक्सवेल ने एबी डिविलियर्स के साथ तेजी से 53 रन जोड़े और विशाल स्कोर की नींव रखी। मैक्सवेल ने केवल 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। पैट कमिंस ने मैक्सवेल की पारी का अंत किया। तब मैक्सवेल ने 49 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 78 रन बनाए।
विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल के लिए बजाई ताली
बता दें कि पिछले साल मैक्सवेल का प्रदर्शन आईपीएल में काफी निराशाजनक रहा था। तब वो एक भी छक्का जमाने में नाकाम रहे थे। वहीं मौजूदा आईपीएल में मैक्सवेल का यह दूसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 59 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अर्धशतक पूरा करने के बाद डगआउट की तरफ देखकर टीम साथियों का अभिवादन स्वीकार किया तब कप्तान कोहली ने खड़े होकर ताली बजाकर मैक्सवेल की सराहना की। कोहली के चेहरे पर संतुष्टि नजर आ रही थी। ऐसा लगा कि मैक्सवेल ने आखिरकार अनिरंतरता का जाल तोड़ दिया और आरसीबी खेमे में अलग रणनीति के साथ आए हैं।
मैक्सवेल के आउट होने के बाद दर्शकों को एबी डिविलियर्स का शो देखने को मिला, जिन्होंने 34 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। आरसीबी ने केकेआर के सामने जीत के लिए 205 रन का विशाल लक्ष्य रखा और 38 रन से मैच अपने नाम किया।