IPL 2021 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जायेगा। विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने जहाँ पहले ही मुकाबले में जीत हासिल की, तो डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी में हैदराबाद को हार झेलनी पड़ी थी। पिछले कई सालों से दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले देखे गए है लेकिन इस मैच के अलावा मैदान पर कप्तान विराट कोहली और हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का मुकाबला भी जोरदार होने वाला है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली को लगातार संदीप शर्मा ने परेशान किया है।
संदीप शर्मा की सटीक लाइन लेंथ गेंदबाजी के आगे कोहली हमेशा ही असमंजस में रहे है। संदीप ने कोहली को किसी भी गेंदबाज के मुकाबले में आईपीएल में सबसे ज्यादा 7 बार आउट किया है। संदीप शर्मा का यह रिकॉर्ड लाजवाब है। संदीप शर्मा ने साल 2014 से ही कोहली को लगातार आउट करने का सिलसिला जारी रखा। आईपीएल करियर में विराट कोहली ने संदीप शर्मा के खिलाफ 55 गेंदों पर 73 रन ही बनाये है और 7 बार उनकी गेंदबाजी का शिकार हुए हैं।
संदीप शर्मा ने साल 2014 में कोहली को 2 बार आउट किया उसके बाद साल 2015, 2016, 2017, 2019 और 2020 में 1-1 बार आउट किया है। संदीप कि निगाहें इस बार भी किंग कोहली का विकेट लेने पर होगी, तो दूसरी तरफ दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कोहली भी चाहेंगे कि संदीप शर्मा की गेंदबाजी के आगे संभल कर खेले। आईपीएल 2021 में दोनों खिलाड़ियों के पहले मैच की बात करें, तो संदीप ने पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 ओवर में 35 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। दूसरी तरफ विराट कोहली कि बात करें तो मुंबई के खिलाफ उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 33 रनों का अहम योगदान दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद को पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद चाहेगी कि बैंगलोर के खिलाफ मैच जीत कर इस सीजन में जीत का खाता खोले। दोनों टीमों के बीच शाम 7:30 बजे से मैच की शुरुआत होगी।