IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें तुरंत आइसोलेशन में भेज दिया गया और साथ ही उनकी टीम के कुछ खिलाड़ियों को भी आइसोलेट कर दिया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2021 को स्थगित करने का फैसला लिया, उससे कुछ समय पहले ही ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) के पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। ऋद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है, जिसमें उनकी बेटी ने उनके लिए दुआ करते हुए एक प्यारा सा चित्र बनाया है, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है।यह भी पढ़ें - डेविड वॉर्नर की बेटियों ने भेजा ख़ास सन्देश, सोशल मीडिया पर किया शेयरऋद्धिमान साहा फ़िलहाल आइसोलेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इस दौरान उनके फैन्स और परिवार वाले उनके लिए प्रार्थना कर रहे है। उनकी बेटी ने अपने हाथों से एक चित्र बनाकर भेजा, जिसमें उन्होंने ऋद्धिमान साहा को सुपरमैन बनाया है, जो कोरोना वायरस को मुक्का मार रहा है। इस चित्र में साहा की बेटी ने एक सन्देश भी भेजा है, जिसमें लिखा है 'गेट वेल सून बाबा' मतलब बाबा आप जल्दी से ठीक हो जाओ। ऋद्धिमान साहा की बेटी द्वारा भेजा गया यह चित्र और सन्देश दिल छूने वाला है। ऋद्धिमान साहा से पहले उन्ही के टीम के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के लिए उनकी बेटियों ने भी ऐसा ही भावुक सन्देश भेजा था, जिसको वॉर्नर ने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया था। View this post on Instagram A post shared by Wriddhiman Saha (@wriddhi) ऋद्धिमान साहा ने बेटी द्वारा बनाया गया यह चित्र इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा कि यह चित्र मेरे लिए फ़िलहाल मेरी दुनिया है। मिया ने अपनी शुभकामनाएँ मुझे भेजी है और मैं आपका और आपके द्वारा भेजी गई शुभकामनाओं का आभारी हूँ। मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूँ। आईपीएल 2021 में ऋद्धिमान साहा ने 2 मुकाबले खेले, जिसमें वो बुरी तरह फ्लॉप हुए। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 7 रन और बैंगलोर के खिलाफ 1 रन बनाया। इस वर्ष उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन भी निराशाजनक ही रहा। हैदराबाद पहले 7 मुकाबलों में केवल 1 ही मैच जीत पाई और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर बनी रही।