टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हरप्रीत बरार की जमकर तारीफ की। हरप्रीत बरार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 26वें मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया और पंजाब किंग्स को 34 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। युवराज सिंह ने इसके अलावा हरभजन सिंह और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के बाएं हाथ के स्पिनर पर प्रभाव के बारे में भी बात कही।
पंजाब किंग्स के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हरप्रीत बरार को प्लेइंग XI में मौका देना मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाजों विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एडी डीविलियर्स को अपना शिकार बनाया। इससे पहले बरार ने बल्ले से भी अपना जलवा बिखेरा और 17 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। बरार ने कप्तान केएल राहुल के साथ 61 रन की अविजित साझेदारी करके पंजाब को विशाल स्कोर तक पहुंचाया था।
युवराज सिंह ने ट्वीट किया, 'हरप्रीत बरार के लिए बहुत खुश हूं। कुछ गुणी बल्लेबाजों के विकेट लेना और अंत में उपयोगी रन बनाए। साथ ही अपने आलोचकों को शांत करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका जब बात राज्य क्रिकेट की आए। शाबाश पीसीए अध्यक्ष, सचिव और हरभजन सिंह अपने मैच विजेताओं का समर्थन करने के लिए।'
हरप्रीत बरार ने अपने आईपीएल करियर का चौथा मैच खेला था। पिछले तीन मैचों में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। विराट कोहली उनके पहले आईपीएल शिकार बने। कोहली ने बरार की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद से उनके बल्ले का संपर्क नहीं हुआ और गेंद लेग स्टंप ले उड़ी।
कोहली पाजी का विकेट सबसे विशेष: हरप्रीत बरार
हरप्रीत बरार को अपने गेंदबाजी स्पेल की शुरूआत में विराट कोहली से छक्का लग चुका था। हालांकि, पंजाब के स्पिनर ने अपना धैर्य कायम रखा और फिर आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाजों का शिकार किया। बरार ने 4 ओवर में एक मेडन सहित 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मैच के बाद हरप्रीत बरार ने कहा कि विराट कोहली का विकेट उनके लिए विशेष रहा।
25 साल के बरार ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे गृहनगर में लोगों को गर्व होगा और वो खुश होंगे। मैं तब खुश नहीं हुआ जब कोहली ने मेरी गेंद पर छक्का जमाया क्योंकि एक गेंदबाज हमेशा वापसी करने का दूसरा मौका खोजता है। मेरा आईपीएल का पहला विकेट विराट कोहली का विकेट है और यह बहुत विशेष है।'
अब पंजाब किंग्स रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।