पंजाब किंग्‍स के हेड कोच अनिल कुंबले ने बताया कि किस तरह की टीम बनाने पर है ध्‍यान

पंजाब किंग्‍स के हेड कोच अनिल कुंबले ने टीम की रणनीति का खुलासा किया (फोटो साभार-ट्विटर)
पंजाब किंग्‍स के हेड कोच अनिल कुंबले ने टीम की रणनीति का खुलासा किया (फोटो साभार-ट्विटर)

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) में सबसे बड़े पर्स के साथ पहुंची पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) ने पहले दिन 9 खिलाड़‍ियों को खरीदा। पंजाब किंग्‍स ने कड़ी लड़ाई की, गिनकर जोखिम उठाया और अपनी पसंद के खिलाड़‍ियों को चुना।

पंजाब ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को पहले ही रिटेन किया था और उसका ध्‍यान मजबूत पार्टनरशिप बनाने पर था। सबसे पहले पंजाब ने शिखर धवन के लिए सफल बोली लगाई। इसके बाद उन्‍होंने कगिसो रबाडा को खरीदने में कामयाबी हासिल की। फिर पंजाब ने जॉनी बेयरस्‍टो, राहुल चाहर और शाहरुख खान को खरीदकर टीम मजबूत की।

इस टीम मे हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, इशान पोरेल और जितेश शर्मा भी जुड़े।

पंजाब किंग्‍स के हेड कोच अनिल कुंबले ने कहा, 'हमारा दृष्टिकोण साफ था कि नीलामी में किस खिलाड़ी को खरीदना है। हम हमारे रिटेन किए खिलाड़‍ियों के ईर्द-गिर्द मजबूत टीम बनाना चाहते हैं, जो हमारे स्‍क्‍वाड को संतुलन बनाकर दे। हमने कुछ अच्‍छे खिलाड़‍ियों को चुना और आगे इसे पूरा करने पर ध्‍यान है।'

पंजाब किंग्‍स के सीईओ सतीश मेनन ने कहा, 'हम स्‍पष्‍ट रणनीति के साथ नीलामी में आए थे। नई पार्टनरशिप पर हमारा ध्‍यान था और मजबूत खिलाड़‍ियों की टीम निर्माण चाहते हैं जो आने वाले सालों में टीम को अच्‍छे परिणाम दें। हमने पहले दिन अच्‍छे खिलाड़‍ियों को चुना और हमें उम्‍मीद है कि दूसरे दिन भी हम बेहतर खिलाड़‍ियों को खरीदने में कामयाब होंगे।'

वसीम जाफर ने छोड़ा पंजाब किंग्‍स का साथ

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से तुरंत पहले वसीम जाफर ने पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए अपने इस्तीफे की जानकारी दी और पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी का आभार जताया।

वसीम जाफर आईपीएल 2020 से पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच बने थे और हेड कोच अनिल कुंबले की अगुवाई वाली सपोर्ट स्टाफ का वो अहम हिस्सा थे। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपना पद छोड़ने की जानकारी दी। वसीम जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'धन्यवाद पंजाब किंग्स। आपके साथ काम करना काफी खुशी की बात रही। मैं आईपीएल 2022 के लिए अनिल कुंबले और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं।'

Quick Links