जोफ्रा आर्चर को नहीं खरीद पाने का इस फ्रेंचाइजी मालिक को है गहरा मलाल

जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा
जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के प्रमुख मालिक मनोज बडाले (Manoj Badale) ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) में इंग्‍लैंड (England Cricket team) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को नहीं खरीद पाने पर गहरी निराशा जाहिर की।

जोफ्रा आर्चर को आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा। इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज आईपीएल 2022 सीजन के लिए उपलब्‍ध नहीं रहेंगे और वह फ्रेंचाइजी के लिए अगले सीजन से खेलना शुरू करेंगे।

मनोज बडाले ने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, 'जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी को खोना निश्चित ही निराशाजनक है। वह पिछले कुछ सालों में हमारी टीम का अतुल्‍नीय हिस्‍सा रहे और हमारे साथ प्रगति की। मगर हम अगर उन्‍हें 9 करोड़ रुपए में रिटेन करते, तो हमने जैसा स्‍क्‍वाड तैयार किया, वो नहीं बना पाते। हालांकि, आर्चर हमारी लिस्‍ट में हमेशा से थे, जबकि हम जानते थे कि वो इस साल चोटिल हैं।'

बडाले ने आगे कहा, 'हमने जितना हो सका, उन्‍हें खरीदने के लिए जोर लगाया, लेकिन दुर्भाग्‍यवश दूसरी टीम के पास बड़ा पर्स था, और हम उन्‍हें नहीं खरीद सके। हम जोफ्रा आर्चर को जल्‍दी ठीक होने और भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'

प्रमुख मालिक ने आगे कहा कि वह जिमी नीशम, नाथन कूल्‍टर नाइल, रासी वान डर डुसैन और डैरिल मिचेल को स्‍क्‍वाड में पाकर संतुष्‍ट हैं।

इन खिलाड़‍ियों के शामिल होने से खुश हैं मनोज बडाले

प्रमुख मालिक ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से अंत में हमारा प्रमुख चरण था, कि इतने खिलाड़‍ियों से करार कर पाए। आईपीएल की बात करें तो जेम्‍स नीशम व नाथन कूल्‍टर नाइल अनुभवी हैं। हमारा मानना है यह हमारी टीम में काफी अच्‍छी चीजें जोड़ सकते हैं। रासी और डैरिल को हम देख चुके हैं कि काफी प्रभावी हैं और बहुत उत्साही क्रिकेटर्स हैं। तो हम इन सभी को अपनी टीम में पाकर खुश हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमारा बेस मजबूत है। हम नवदीप सैनी को खरीदकर काफी खुश हैं। वह अनुभवी खिलाड़ी है और आईपीएल में नियमित खेलता रहा है तो वह अन्‍य अनुभवी खिलाड़‍ियों का साथ निभाएगा।'

बेंगलुरु में संपन्‍न दो दिवसीय मेगा नीलामी में इशान किशन, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर मोटी रकम पर बिके। वहीं सुरेश रैना, स्‍टीव स्मिथ और आरोन फिंच जैसे दिग्‍गज खिलाड़ी अनसोल्‍ड रहे। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी खरीदार नहीं मिला।

Quick Links