"माहौल शानदार है", हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी की खासियत का डेविड मिलर ने किया खुलासा

डेविड मिलर ने राहुल तेवतिया के साथ मिलकर गुजरात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर जीत दिलाई
डेविड मिलर ने राहुल तेवतिया के साथ मिलकर गुजरात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर जीत दिलाई

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी आठवीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में वह शीर्ष स्‍थान पर बरकरार है। राहुल तेवतिया (43*) (Rahul Tewatia) और डेविड मिलर (39*) (David Miller) की उम्‍दा पारियों की बदौलत गुजरात ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से मात दी।

मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2022 के 43वें मैच में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 170/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में गुजरात ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

गुजरात की जीत में राहुल तेवतिया और डेविड मिलर की भूमिका अहम रही, जिन्‍होंने पांचवें विकेट के लिए 79 रन की अविजित साझेदारी की। मैच के बाद डेविड मिलर ने राहुल तेवतिया की तारीफ की। मिलर ने कहा, 'एक और मैच तेवतिया के साथ मिलकर जीता, जो कि शानदार रहा। प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए इस तरह के प्रदर्शन महत्‍वपूर्ण हैं।'

मिलर ने बताया कि काफी गोल्‍फ खेलने से शांत रहने में मदद मिली और आशीष नेहरा व गैरी कर्स्‍टन ने कोच रहते हुए दबावमुक्‍त रखा। उन्‍होंने कहा, 'ज्‍यादा गोल्‍फ खेलने से मदद मिली कि मन शांत रहा। मगर आशीष नेहरा और गैरी कर्स्‍टन के कोच होने से भी मदद मिली। ये लोग माहौल खुशनुमा बनाए रखते हैं।'

डेविड मिलर ने हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी की खासियत भी बताई। उन्‍होंने कहा, 'हार्दिक पांड्या अच्‍छी तरह कप्‍तानी कर रहे हैं। वो मैदान के बाहर काफी रिलेक्‍स रहते हैं और टीम का माहौल शानदार रखते हैं।'

मिलर ने 24 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने कहा, 'भूमिका का स्‍पष्‍ट होना जरूरी है। हम एक-दूसरे को बढ़ावा देते हैं। उम्‍मीद है कि हम एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन करके आगे बढ़ेंगे। हमने हिस्‍सों में अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है। पावरप्‍ले में हमारा प्रदर्शन अच्‍छा रहा।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel