गुजरात के हाथों मिली शिकस्‍त के बाद आरसीबी के कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी ने बताई अपनी गलती

फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी की 10 मैचों में यह पांचवीं हार रही
फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी की 10 मैचों में यह पांचवीं हार रही

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को शनिवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी। मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

आरसीबी की यह लगातार तीसरी शिकस्‍त रही। फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी की 10 मैचों में यह पांचवीं हार रही और वो अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर है। गुजरात के हाथों मिली शिकस्‍त के बाद आरसीबी के कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी ने अपनी टीम की गलती बताई।

मैच के बाद फाफ डू प्‍लेसी ने कहा, 'हमने 175-180 का स्‍कोर बनाने का प्रयास किया था। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके हमें बांधे रखा। हमनें गेंद से भी अच्‍छी शुरूआत की, लेकिन उन्‍होंने दबाव में शानदार खेला, जैसा कि टूर्नामेंट में करते आ रहे हैं।'

आरसीबी को 170 रन के स्‍कोर तक पहुंचाने में रजत पाटीदार (52) और विराट कोहली (58) ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की थी। फाफ डू प्‍लेसी ने मध्‍यप्रदेश के बल्‍लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि उन्‍होंने विश्‍वास के साथ बल्‍लेबाजी की, जो कि अच्‍छी बात है।

फाफ डू प्‍लेसी ने कहा, 'रजत पाटीदार ने शानदार खेला और वह विश्‍वास से लबरेज थे। बल्‍ले से दो खराब प्रदर्शन के बाद इस तरह की वापसी अच्‍छी है।'

फाफ डू प्‍लेसी ने आगे कहा, 'गुजरात की अच्‍छी बल्‍लेबाजी ने हमारी गेंदबाजी पर पानी फेरा और उनको जीत मिली। मैदान के एक साइड की बाउंड्री बड़ी थी और वहां एक ऐसा ओवर था, जहां ज्‍यादातर गेंदें लेग साइड में गई।'

विराट कोहली ने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए और इस बारे में बात करते हुए फाफ ने कहा, 'यह सही दिशा में बड़ा कदम है कि अर्धशतक जमाया। आपको भविष्‍य में अपने टॉप-4 में से एक बल्‍लेबाज से 70 या ज्‍यादा रन की पारी की उम्‍मीद होगी। तो यह बहुत अच्‍छा है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel