रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को 13 रन से हराया। पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 173/8 का स्कोर बनाया। जवाब में सीएसके की टीम 160/8 का स्कोर बना सकी।
इस जीत से आरसीबी की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंची। हालांकि, आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने मैच के बाद बताया कि आरसीबी को कहां सुधार की जरूरत है।
मैच के बाद डू प्लेसी ने कहा, 'हमें बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। हमारे टॉप-4 बल्लेबाजों में से किसी एक को 70 या ज्यादा रन की पारी खेलनी होगी। हमारे पास बाद में कई शक्तिशाली बल्लेबाज हैं, जो विशाल स्कोर तक टीम को पहुंचा सकते हैं। बल्लेबाजी ईकाई में निरंतरता की जरूरत है।'
सीएसके पर जीत दर्ज करने के बारे में बात करते हुए डू प्लेसी ने कहा, 'हमें इस जीत की सख्त जरूरत थी ताकि ग्रुप में विश्वास बढ़ सके। हमारी टीम के लड़के कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आपको मैदान पर यह दिखाना होता है। थोड़े चुनौतीपूर्ण विकेट पर इस तरह का स्कोर बनाने से समझ आता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।'
आरसीबी के कप्तान ने आगे कहा, 'हमारा गेंदबाजी विभाग टूर्नामेंट के दौरान शानदार रहा है। बस अच्छा स्कोर खड़ा करके उन्हें समर्थन देने की जरूरत है। मुझे लगा था कि इस तरह की पिच पर 165 रन का स्कोर अच्छा होगा तो उसके ऊपर जो भी बनता, वो हमारे लिए बेहतर था। पावरप्ले में रन बनाना सबसे आसान था क्योंकि पिच पर बाद में गेंद रुककर आ रही थी।'
डू प्लेसी ने साथ ही कहा, 'सीएसके ने भी पावरप्ले में अच्छा खेला। मगर जैसे ही हमने दो विकेट निकाले। मुझे लगा कि हम यहां से पकड़ बना सकते हैं। मैदान पर लड़कों की ऊर्जा शानदार थी। हर कोई मैदान में डाइव लगा रहा था, कैच अच्छे पकड़े और गेंदबाजी भी अच्छी हुई। '