राजस्‍थान पर जीत दर्ज करने के बाद फाफ डू प्‍लेसी ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की

आरसीबी के कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी ने दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की
आरसीबी के कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी ने दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 13वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) को 5 गेंदें शेष रहते चार विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने आरआर के विजयी रथ को रोकते हुए टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

आरसीबी की जीत में अनुभवी दिनेश कार्तिक ने प्रमुख भूमिका निभाई। कार्तिक ने 23 गेंदों में सात चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए।

आरसीबी के कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश नजर आए। डू प्‍लेसी ने इस दौरान दिनेश कार्तिक की भी जमकर तारीफ की।

फाफ ने कहा, 'इस तरह की वापसी के लिए बेहतरीन खिलाड़ी की जरूरत होती है और दिनेश कार्तिक ऐसे ही हैं। वो इतना शांत रहते हैं कि दूसरे उनके साथ सहज होकर खेलते हैं।'

डू प्‍लेसी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हमने 19वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन जोस बटलर ने कुछ शॉट खेलकर गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने थोड़ा ज्यादा रन जुटा लिये। युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन खिलाड़ी कहीं से भी वापसी कराकर मैच जिता सकते हैं।'

आरसीबी के कप्‍तान ने आगे कहा, 'मगर विश्‍वास हमारे पास है। लड़के टीम में आते हैं और कहीं से मैच में जीत दिलाते हैं।' बता दें कि दिनेश कार्तिक के अलावा शाहबाज अहमद ने भी उम्‍दा पारी खेली। शाहबाज ने 26 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से 45 रन बनाए।

शाहबाज के आउट होने के बाद कार्तिक और हर्षल पटेल ने मिलकर आरसीबी को जीत दिलाई। फाफ डू प्‍लेसी ने शाहबाज की तारीफ करते हुए कहा, 'शाहबाज भी बड़े शॉट लगाता है। उसका गेमप्‍लान स्‍पष्‍ट है। मेरा मानना है कि वो गेंद से भी बड़ी भूमिका निभाएगा।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now