गुजरात टाइटंस के खिताब जीतने के बाद गैरी कर्स्‍टन ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की

गैरी कर्स्‍टन ने कहा कि हार्दिक पांड्या बतौर लीडर हमेशा सीखने को तैयार रहते हैं
गैरी कर्स्‍टन ने कहा कि हार्दिक पांड्या बतौर लीडर हमेशा सीखने को तैयार रहते हैं

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) को सात विकेट से मात देकर पहली बार आईपीएल (IPL) खिताब जीता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2022 फाइनल में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

गुजरात के पहली बार खिताब जीतने के बाद मेंटर गैरी कर्स्‍टन ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की। कर्स्‍टन ने कहा कि कप्‍तान पांड्या काफी सौम्‍य हैं और पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्‍होंने लीडर के रूप में सीखने की कोशिश की।

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2022 फाइनल में कप्‍तान हार्दिक पांड्या स्‍टार परफॉर्मर रहे। उन्‍होंने पहले गेंद से जलवा बिखेरते हुए 17 रन देकर तीन विकेट लिए और फिर 34 रन बनाए।

कर्स्‍टन ने मैच के बाद कहा, 'हार्दिक पांड्या शानदार रहे। वो भारत के प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक हैं, लेकिन वो काफी सौम्‍य हैं और लीडर के रूप में हमेशा सीखना चाहते हैं। वो अपने खिलाड़‍ियों के साथ व्‍यस्‍त रहते हैं, जो मेरे ख्‍याल से बहुत जरूरी है। वो युवाओं की मदद करने की कोशिश करते हैं। वो आकर विभिन्‍न जिम्‍मेदारी निभाते हैं।'

गैरी कर्स्‍टन ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, 'आप कभी कोच के रूप में सीखना बंद नहीं करते हैं। प्रत्‍येक आईपीएल एक सीखने वाला अनुभव है, जिसका मैं आनंद उठाता हूं। मुझे आशीष नेहरा के साथ काम करके मजा आया। वो रणनीतिक रूप से काफी मजबूत हैं। एकजुट होकर एक गेम प्‍लान तैयार करना आसान नहीं।'

गैरी ने आगे कहा, 'प्रत्‍येक मैच में कई विभिन्‍न चीजें होती हैं, लेकिन मैंने सबसे ज्‍यादा आनंद इस बात का उठाया कि खिलाड़‍ियों ने जिम्‍मेदारी उठाकर हमें मैच जिताकर दिए।'

पता हो कि गुजरात टाइटंस इसी साल आईपीएल से जुड़ी थी। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली गुजरात की टीम लीग चरण में पहले स्‍थान पर रहते हुए प्‍लेऑफ में पहुंची थी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications