पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 54 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए।
पंजाब की जीत में जॉनी बेयरस्टो ने अहम भूमिका निभाई। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 29 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से 66 रन बनाए। बेयरस्टो को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बेयरस्टो की खासियत यह रही कि उन्होंने पारी के पहले ही ओवर से आक्रामक रवैया अपनाया और आरसीबी के गेंदबाजों पर पूरी तरह दबाव बना दिया।
बेयरस्टो ने हेजलवुड द्वारा किए गए पारी के दूसरे ओवर में 22 रन बटोरे और यही से टीम को विशाल स्कोर की राह दिखाई। अपनी शानदार पारी के बारे में बात करते हुए बेयरस्टो ने कहा, 'यह उन दिनों में से एक रहा। कुछ गेंदें बल्ले पर अच्छी तरह आईं और यह आपका दिन था।'
हेजलवुड के ओवर में आक्रामक रवैया अपनाने के बारे में बात करते हुए बेयरस्टो ने कहा, 'आईपीएल में कई क्वालिटी गेंदबाज हैं और आप उन्हें लेंथ से भटकाने की कोशिश करते हैं क्योंकि उनके जैसा गेंदबाज निरंतर बेहतर लेंथ पर गेंदबाजी डालता है। जिस छोर से वो गेंदबाजी कर रहे थे, उन्होंने ऑफ स्टंप लाइन को पकड़ रखा था।'
जॉनी बेयरस्टो ने राष्ट्रीय टीम और आईपीएल में अपनी भूमिका के बारे में भी विचार प्रकट किए। इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा कि इंग्लैंड और आईपीएल के लिए खेलना एकदम अलग बात है। बेयरस्टो ने कहा, 'आईपीएल और इंग्लैंड के लिए खेलना एकदम अलग अनुभव है। इंग्लैंड के लिए मुझे मिडिल ऑर्डर में खेलना होता है जबकि यहां मुझे ओपनिंग करना होती है। मेरे ख्याल से यहां के आंकड़े बयां करते हैं कि मेरा टॉप ऑर्डर में योगदान बेहतर रहा है।'
पंजाब किंग्स को अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है और बेयरस्टो को उम्मीद होगी कि वो अपनी लय को बरकरार रखते हुए फिर शानदार पारी खेलें।