सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के हाथों 12 रन की शिकस्त मिली। केन विलियमसन (Kane Williamson) के नेतृत्व वाली ऑरेंज आर्मी की मौजूदा आईपीएल (IPL 2022) में यह लगातार दूसरी शिकस्त रही। इससे पहले उसे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से शिकस्त मिली थी।
मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 169/7 का स्कोर बनाया। जवाब में हैदराबाद की टीम 157/9 का स्कोर ही बना सकी।
केन विलियमसन ने लगातार दूसरी हार मिलने के बाद कहा, 'पिछले मैच की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया। हमारी पावरप्ले की गेंदबाजी शानदार रही, जिसमें तीन विकेट भी लिए। अगर हम अगली साझेदारी भी जल्दी तोड़ देते तो नतीजा कुछ और हो सकता था, लेकिन दीपक और राहुल को श्रेय देना होगा।'
विलियमसन ने आगे कहा, 'राहुल-दीपक के कारण लखनऊ 170 रन का स्कोर बना पाया। कुछ ऐसी झलकियां थी, जहां हम बल्ले के दम पर मैच जीत सकते थे, लेकिन हमारा प्रदर्शन पर्याप्त नहीं था।'
पिच के बारे में बात करते हुए विलियमसन ने कहा, 'पिच अच्छी थी। हमें पता था कि अगर हमने कुछ अच्छी साझेदारियां की, तो डगआउट में शक्तिशाली बल्लेबाज बैठे हैं, जो काम कर देंगे। हमें छोटे अंतर को देखकर सकारात्मक चीजें देखने की जरूरत है। मेरे ख्याल से हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। अंतिम ओवरों में भी शानदार प्रदर्शन किया।'
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के मुताबिक, 'लखनऊ की टीम और रन बनाना चाहती थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें कुछ एक या दो रन चुराने चाहिए थे, जिससे मैच का आकार बदलता। खेल छोटे अंतर का है, लेकिन हमें ज्यादा आगे बढ़ने की जरूरत नहीं है और इन छोटी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है।'