आरसीबी को शर्मनाक तरीके से हराने के बाद केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान

केन विलियमसन ने कहा कि आगामी चुनौतियों के लिए हमारी टीम तैयारी करेगी
केन विलियमसन ने कहा कि आगामी चुनौतियों के लिए हमारी टीम तैयारी करेगी

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 9 विकेट के विशाल अंतर से मात दी। आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम केवल 68 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

हैदराबाद की यह लगातार पांचवीं जीत रही और वो अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है।

इस जीत से सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान केन विलियमसन काफी संतुष्‍ट नजर आए। मैच के बाद विलियमसन ने कहा, 'यह उन दिनों में से एक था, जहां सब चीजें आपके पक्ष में हो रही होती हैं। हवा का फायदा गेंदबाजों ने खूबसूरत अंदाज में उठाया और हमारे खिलाड़‍ियों ने अच्‍छे कैच भी पकड़े। इस तरह की चीजों के लिए आपको चीजें अपने पक्ष में करने की जरूरत होती है और हमारे साथ ऐसा ही हुआ। हमारी टीम का शानदार प्रदर्शन जरूर था, लेकिन हमारे पक्ष में ज्‍यादा चीजें हुईं।'

केन विलियमसन ने आगे कहा, 'तो हमारे लिए दोबारा अपनी योजना पर जाकर अगली चुनौती के लिए तैयार रहना है। गेंद यहां शानदार स्विंग हो रही थी। अन्‍य सीजन की तुलना में इस सीजन में गेंद ज्‍यादा स्विंग हो रही है, तो हम एक टीम के रूप में इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।'

विलियमसन ने बताया कि पावरप्‍ले में ज्‍यादा विकेट लेने से हमें फायदा मिला। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमने पावरप्‍ले में बहुत विकेट देखे। हमारे लिए पावरप्‍ले में विकेट निकालना जरूरी था और तब मैच की शुरूआत शानदार हुई।'

मार्को जानसेन के बारे में बात करते हुए केन विलियमसन ने कहा, 'मैदान के बाहर वो हमेशा हंसते रहते हैं। वो हमेशा फोकस्‍ड रहते हैं और जानते हैं कि वो क्‍या करना चाहते हैं। उनका आज एकदम शानदार मैच रहा। उसमें अच्‍छी गेंदबाजी करने की शैली है। जब गेंद थोड़ा स्विंग हो रही हो, पिच पर थोड़ी घास हो तो वो असली खतरा है। तो आज का दिन शानदार रहा और उसे उसके प्रदर्शन का ईनाम मिला।'

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान ने नेट रन रेट को बढ़ाने की बात पर जवाब दिया, 'निश्चित ही आप सभी मैच जीतना चाहते हैं। यही पहला लक्ष्‍य है और फिर आप बेहतर करने की कोशिश करते हैं। हम खुश हैं कि आरसीबी के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर सके।'

अभिषेक शर्मा के बारे में बात करते हुए विलियमसन ने कहा, 'हमने ज्‍यादा बातचीत नहीं की। उन्‍हें ड्रिल पता है। वो गेंद पर अच्‍छे से प्रहार कर रहा था और उसने हमारे लिए कुछ शानदार मैच विजयी पारियां खेली हैं। आज के मैच में कई खिलाड़‍ियों ने योगदान दिया, लेकिन हम जानते हैं कि आने वाले समय में कई चुनौतियां आने वाली हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now