"विराट कोहली को कप्‍तान से खिलाड़ी बनने में समय लगेगा", दिग्‍गज क्रिकेटर का बयान

विराट कोहली ने मौजूदा आईपीएल में 7 मैचों में केवल 119 रन बनाए हैं
विराट कोहली ने मौजूदा आईपीएल में 7 मैचों में केवल 119 रन बनाए हैं

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्‍तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्‍तान से सिर्फ खिलाड़ी बनने के बदलाव में थोड़ा लंबा समय लगेगा। विराट कोहली ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) की कप्‍तानी छोड़ दी थी।

जहां लोगों को लगा था कि कप्‍तानी का बोझ हटने के बाद उन्‍हें विराट कोहली का वापस वो अवतार देखने को मिलेगा, जहां वो रनों का अंबार लगाएंगे, लेकिन इसके उलट मौजूदा आईपीएल में अब तक आरसीबी के पूर्व कप्‍तान रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। कोहली ने आईपीएल 2022 में अब तक सात मैच खेले, जिसमें केवल 119 रन बनाए हैं।

पीटरसन ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'विराट कोहली को शो का स्‍टार बनना पसंद है। मगर अब फाफ डू प्‍लेसी शो के स्‍टार हैं। वो ऐसे हैं, जो आरसीबी की नाव चला रहे हैं। उन्‍हें होटल में बड़ा सूइट मिला है और शायद नहीं, विराट को अन्‍य लोगों में से सबसे बड़ा कमरा मिला है। हालांकि, दोबारा खिलाड़ी बनना काफी मुश्किल है। आप मैदान पर वो शख्‍स नहीं, जो बड़े फैसले ले सकें।'

विराट कोहली ने दो पारियां अच्‍छी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत जरूर दिए थे। उन्‍होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 48 रन जबकि पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 41 रन की पारी खेली थी। मगर अन्‍य पांच मुकाबलों में वो प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ तो विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट होकर डगआउट लौट गए।

पीटरसन ने कहा, 'जब आप कप्‍तान बनते हो तब आपको फैंस, खिलाड़ी, टीम के साथी और कोचिंग स्‍टाफ बिलकुल अलग तरह देखते हैं। जब आप वापसी करते हैं, तो वो सभी ध्‍यान देते हैं कि आप दोबारा बेहतर खिलाड़ी बन पाते हैं या नहीं। तो मेरे ख्‍याल से विराट के लिए यह मुश्किल है। आप उसके प्रदर्शन में इस पल ये चीजें देख सकते हैं। उसे अपने पैर जमाने में समय लग सकता है। उसे फॉर्म में लौटने के लिए कुछ और मैच लग सकते हैं।'

पीटरसन ने कहा कि अभ्‍यास के दौरान कोहली एकदम अलग फॉर्म में थे और उनका जोश संकेत दे रहा था कि वो किसी कारण यहां हैं। पीटरसन ने कहा, 'मैंने उनका अभ्‍यास सत्र देखा। वो हंस नहीं रहे थे। कुछ नहीं बोल रहे थे। किसी से गले नहीं मिले, किसी से भेंट नहीं की। वो ऐसे थे कि मेरा पूरा ध्‍यान लगा हुआ है। मैं बस अच्‍छी तरह काम करना चाहता हूं।'

Quick Links