लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) ने रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 36 रन से करारी शिकस्त दी। केएल राहुल (103*) (KL Rahul) और क्रुणाल पांड्या (3 विकेट) (Krunal Pandya) ने लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाई।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करके लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन बना सकी।
मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 39 रन की जरूरत थी, जिससे साफ था कि वो मुकाबला हार चुकी है। क्रुणाल पांड्या ने मुंबई के जख्मों को और गहरा कर दिया। बाएं हाथ के स्पिनर ने आखिरी ओवर में किरोन पोलार्ड और डेनियल सैम्स के विकेट लिए जबकि जयदेव उनादकट इसी ओवर में रन आउट हुए।
क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपरजायंट्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। मैच के बाद पांड्या ने कहा, 'हमारे लड़कों ने शानदार प्रयास किया। टीम ने मिलकर गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। हमने जो योजना बनाई थी, उसका अच्छी तरह उपयोग किया।'
क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ सुपरजायंट्स की पांचवीं जीत का श्रेय कप्तान केएल राहुल को दिया। उन्होंने कहा, 'केएल राहुल की पारी शानदार थी। उन्होंने हमें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। तो पूरा श्रेय उन्हें जाता है। केएल ने बताया था कि गेंद हल्की रुक रही है। हमने इसका लाभ उठाने की कोशिश की।'
क्रुणाल पांड्या ने आगे कहा, 'जब तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हों तो शॉट खेलना बिलकुल भी आसान नहीं होता। मैं चमीरा के लिए बहुत खुश हूं। हमारे लिए जरूरी है कि हम व्यक्तिगत और टीम के रूप में बेहतर होते जाएं। मोहसिन काफी शानदार रहे, उनके पास गति और मिश्रण है।' बता दें कि दुष्मंथ चमीरा ने 4 ओवर में केवल 14 रन खर्च किए, वो कोई विकेट नहीं ले सके। वहीं मोहसिन खान ने 4 ओवर में 27 रन देकर डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट लिया।
क्रुणाल पांड्या ने किरोन पोलार्ड का विकेट लेने पर भी अपनी राय दी। पांड्या ने कहा, 'मैं भगवान का शुक्रिया कर रहा था कि उनका विकेट ले सका। वरना वो मेरा दिमाग खा जाते कि उन्होंने मेरा विकेट लिया था। हमारा कोचिंग स्टाफ बहुत अच्छी तरह काम कर रहा है। मेरे लिए ज्यादा जरूरी प्रक्रिया है। अगर आप उसका पीछा करोगे तो नतीजे आएंगे।'