जॉनी बेयरस्टो (66) (Jonny Bairstow) और लियाम लिविंगस्टोन (70) (Liam Livingstone) की उम्दा पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 54 रन से मात दी। लिविंगस्टोन ने अपने साथी इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की जमकर तारीफ की।
मैच के बाद लिविंगस्टोन ने कहा, 'मेरे ख्याल से जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पारी खेली और हमारे लिए मंच तैयार किया और वहां से मुझे लगा कि हम मैच में आगे है और इससे विशेषकर मुझे खुलकर खेलने का मौका मिला। मैंने स्थिति को समझा और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।'
लियाम ने आगे कहा, 'जॉनी बेयरस्टो ने अन्य बल्लेबाजों के लिए मंच तैयार किया और मेरे ख्याल से हमने बहुत अच्छी पिच पर शानदार गेंदबाजी की। मुझे अब भी लगता है कि हमने 10-15 रन कम बनाए क्योंकि बाउंड्री छोटी थी और पिच बहुत अच्छी थी, लेकिन पूरा श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है।'
जॉनी बेयरस्टो की तारीफ करते हुए लिविंगस्टोन ने कहा, 'अगर विरोधी टीम पर दबाव बनाने का हमें मौका मिला है तो सुनिश्चित करें कि हम दबाव बना सके और बेयरस्टो ने ऐसा करके दिखाया। पहले ही ओवर में उन्होंने जो जज्बा दिखाया, उसने हमें आगे के खेल का रास्ता दिखाया। जॉनी ने जाकर जिस तरह बल्लेबाजी की, हम जानते हैं कि टॉप ऑर्डर में वो कितने शानदार बल्लेबाज हैं और उन्होंने इसे बखूबी साबित किया।'
वहीं टीम में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने कहा, 'मेरी विभिन्न भूमिकाएं रही हैं। मेरा बल्लेबाजी क्रम बदला गया और मेरी कोशिश हमेशा योगदान देने की रही। कभी मैं आता हूं तो तीन ओवर बचे होते हैं तो कभी पावरप्ले में खेलने का मौका मिलता है। मेरे लिए गर्व की बात है कि खेल के सभी क्षेत्रों में योगदान दे रहा हूं, जो मुझे खुशी देता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस समय मैं गेंद को अच्छे से देख पा रहा हूं और यह अच्छा है कि आप इस तरह का प्रदर्शन करके टीम की जीत में योगदान देते हैं। मैं कहीं भी खेल लेता हूं, जिससे काफी मदद मिलती है। पावरप्ले में आकर खेलने का ज्ञान और अंतिम ओवरों में आते ही शॉट खेलना, इन पहलुओं पर मैंने कड़ी मेहनत की और मुझे इस पर गर्व है। तो कप्तान, कोच या टीम प्रबंधन जहां चाहे, मुझसे बल्लेबाजी करा सकता है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता हूं।'
बता दें कि बेयरस्टो ने 29 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से 66 रन बनाए। लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 70 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन बनाए। आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बना सकी।