"खुद के लिए लगातार प्रयास करता हूं कि मेरा समय पूरा नहीं हुआ है", दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान

दिनेश कार्तिक ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ शानदार पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिलाई
दिनेश कार्तिक ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ शानदार पारी खेलकर आरसीबी को जीत दिलाई

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि वो लगातार प्रयास करके खुद को बताते हैं कि उनका समय पूरा नहीं हुआ है।

Ad

विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने नाबाद 44 रन बनाकर आरसीबी की जीत में अहम भूमिका अदा की। आरसीबी ने 170 रन का लक्ष्‍य 5 गेंदें शेष रहते हासिल किया।

प्‍लेयर ऑफ द मैच बने दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्‍याल से मैं इस साल लगातार प्रयास कर रहा हूं ताकि अपने साथ न्‍याय कर सकूं क्‍योंकि पिछले साल मुझे महसूस हुआ था कि मैं अच्‍छा कर सकता था। इस बार जिस तरह से मैंने प्रशिक्षण लिया वह काफी बेहतर था। उस व्‍यक्ति को सैल्‍यूट, जिसने मुझे प्रशिक्षण दिया। मैं खुद के लिए लगातार प्रयास करके खुद को कह रहा हूं कि मेरा समय अभी पूरा नहीं हुआ है।'

कार्तिक ने आगे कहा, 'जब मैं क्रीज पर पहुंचा तो हमें 12 रन प्रति ओवर की जरूरत थी और हमें लगातार खेलना था। मैंने इन परिस्थितियों के लिए ट्रेनिंग की थी। शांत रहना और यह जानना जरूरी है कि आप किस पर हमला करोगे। मैं जितना हो सकता है सफेद गेंद क्रिकेट खेल रहा हूं और ऐसी परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं। कई लोग मेरी इस यात्रा में मेरे साथ समय बिता रहे हैं। मेरे ख्‍याल से टी20 क्रिकेट में आपको पहले से कई चीजें सोचकर रखनी होती है, लेकिन आपको यह भी स्‍पष्‍ट करने की जरूरत है कि कहां शॉट खेलना है।'

फाफ डू प्‍लेसी ने जमकर की तारीफ

आरसीबी के कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश नजर आए। डू प्‍लेसी ने इस दौरान दिनेश कार्तिक की भी जमकर तारीफ की।

फाफ ने कहा, 'इस तरह की वापसी के लिए बेहतरीन खिलाड़ी की जरूरत होती है और दिनेश कार्तिक ऐसे ही हैं। वो इतना शांत रहते हैं कि दूसरे उनके साथ सहज होकर खेलते हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications