पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपने अभियान का सुखद अंत किया। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के 70वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 29 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हराया। पंजाब की टीम आईपीएल 2022 की अंक तालिका में छठे स्थान पर रही।
मयंक अग्रवाल ने मैच के बाद बताया कि आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स से क्या गलती हुई कि वो प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। उन्होंने कहा, 'हमारे लिए कई सकारात्मक चीजें रहीं। लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार बल्लेबाजी की। शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया। बेयरस्टो ने जब से ओपनिंग की, तब से दमदार प्रदर्शन किया। अगर हम इस तरह की क्रिकेट खेलेंगे तो अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।'
पंजाब किंग्स के कप्तान ने आगे कहा, 'हमने लगातार दो मुकाबले नहीं जीते। कई मैचों में जल्दी-जल्दी विकेट गवाएं और कई बार ऐसे में लड़खड़ा गए। हमने वैसे आक्रामक क्रिकेट खेली। आईपीएल के बाद हम बैठकर अपने खेल को सुधारने के बारे में बात करेंगे। हम यहां दो अंक हासिल करने आए थे और अपने खेल का आनंद उठाने चाहते थे।'
ध्यान दिला दें कि उमरान मलिक की गेंद पर मयंक अग्रवाल चोटिल हो गए थे। अपनी स्थिति के बारे में मयंक ने बताया ,'आंतों में सूजन है। संभवत: कल एक्स रे कराना पड़ेगा।'
बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2022 के 70वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने केवल 15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। पंजाब की टीम ने छठे स्थान पर रहते हुए मौजूदा लीग का अंत किया। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठवें स्थान पर रही।
बता दें कि गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंची हैं। गुजरात और राजस्थान के बीच पहला क्वालीफायर मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं लखनऊ और बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच 25 मई को ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा।