मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) शुरूआती समय में अच्छा नहीं रहा। हालांकि उन्होंने इशान किशन (Ishan Kishan) के रूप में अपना धाकड़ युवा बल्लेबाज वापस खरीदा और बाद में अपनी रणनीति के अनुसार खिलाड़ियों नहीं खरीद पाए। लेकिन नीलामी के दूसरे दिन के अंत में उन्होंने धमाकेदार वापसी की है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में शामिल कर उन्होंने हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत तक सभी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जोड़ी की चर्चा कर रहें हैं।
2 करोड़ रूपये के साथ जोफ्रा आर्चर की बिड शुरू हुई और उसके बाद एक वॉर देखने को मिला। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच चली खींचतान के बीच हैदराबाद ने भी बोली लगाई लेकिन मुंबई ने उनको खरीदने का मन बनाया हुआ था। अंत में मुंबई ने उनको 8 करोड़ रूपये की राशि में खरीद लिया। हालांकि चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर उपलब्ध नहीं है लेकिन अगले साल की योजनाओं को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।
जोफ्रा आर्चर के मुंबई इंडियंस में शामिल होने पर ट्विटर पर चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं
( यह बिल्कुल ऐसे है जैसे रोनाल्डो और मेसी एक ही टीम में हों)
(जोफ्रा आर्चर को खरीदने के बाद बाकी टीमों का रिएक्शन)
(मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त खरीद की है जसप्रीत और जोफ्रा एक ही टीम में)
दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाजी जोड़ा, जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर)
(चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स जोफ्रा और जसप्रीत को मुंबई में देखने के बाद)
(जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट वायरल जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुंबई इसकी हकदार है)
(क्रिकेट जगत जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी के लिए तैयार नहीं)
(क्या पिक्चर है बिल्कुल आग की तरह, जसप्रीत और जोफ्रा)
(जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट वायरल जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुंबई इसकी हकदार है)
(मुंबई और चेन्नई आईपीएल नीलामी के अंत में : अभी खेलने का नहीं पेलने का टाइम है)
(चेन्नई के फैन्स अभी से ही डरने लगे हैं)
(जोफ्रा एंड जसप्रीत मुंबई इंडियंस में)