केन विलियमसन बनेंगे 'बलि का बकरा', पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान

Photo Courtesy : BCCI and IPL Websites
Photo Courtesy : BCCI and IPL Websites

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में सनराइजर्स टीम (Sunrisers Hyderabad) ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है, जिसमें निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और राहुल त्रिपाठी जैसे बेहतरीन बल्लेबाज शामिल हैं। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि केन विलियमसन (Kane WIlliamson) को सनराइजर्स हैदराबाद टीम में 'बकरा' या बलि का बकरा बनाया गया है। क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की नीलामी के बाद टीम के लिए अधिक जिम्मेदारी और भार उठाना होगा।

वसीम जाफर ने ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए इस संदर्भ में कहा कि, 'मुझे लगता है कि केन विलियमसन उस टीम में 'हैदराबादी बकरा' होने वाले हैं, यानी बलि का बकरा बनने वाले हैं। उनके पास अच्छे विकल्प हैं लेकिन केन को इस तरफ कड़ी मेहनत करनी होगी। मुझे लगता है कि केन विलियमसन को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। आप नहीं चाहेंगे कि वह पावरप्ले में आये और शॉट्स खेलने के चक्कर में अपना विकेट जल्द दे दें। क्योंकि उनको टीम के लिए अंत तक टिकना होगा इसलिए नंबर 3 का क्रम उनके लिए सबसे सही है।'

वसीम जाफर ने युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बताया सलामी बल्लेबाजी का विकल्प

सनराइजर्स हैदराबाद ने युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को 6 करोड़ 25 लाख रुपए देकर अपनी टीम में दोबारा शामिल किया है। वसीम जाफर ने इस युवा बल्लेबाज को सलामी बल्लेबाज का बेहतरीन विकल्प बताया है। उन्होंने कहा है कि, 'मैंने वास्तव में अभिषेक शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखा है। क्योंकि वह इंडियन ऑयल के लिए खेलते हैं और मैंने उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखा है। वह गेंद के अच्छे स्ट्राइकर हैं। तो यह एक सलामी बल्लेबाज का विकल्प है।'

21 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने SRH के लिए 2021 सीज़न के अंतिम चरणों में पारी की शुरुआत की थी। टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने नीलामी के बाद कहा कि अभिषेक शर्मा कप्तान विलियमसन के साथ शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications