क्विटंन डी कॉक ने शतक जमाने के बाद जिस तरह जश्‍न मनाया, उसका राज खोला

क्विंटन डी कॉक ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जमाया
क्विंटन डी कॉक ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जमाया

लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के ओपनर क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 66वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 70 गेंदों में 10 चौके व इतने ही छक्‍के की मदद से नाबाद 140 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक आईपीएल इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बने।

डी कॉक ने आईपीएल 2015 के बाद पहली बार शतक जमाया। दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने अपना बल्‍ला हवा में उठाया और चिल्‍लाते हुए शतक का जश्‍न मनाया। डी कॉक अपने घुटनों पर बैठे और अपनी भावनाओं को जाहिर किया। इसके बाद उन्‍होंने अपनी टीम और दर्शकों का अभिवादन स्‍वीकार किया।

बता दें कि क्विंटन डी कॉक को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद डी कॉक ने अपने शतक जमाने के बाद जश्‍न मनाने का राज खोला। उन्‍होंने कहा कि वह पिछले कुछ मैचों में जिस तरह आउट हो रहे थे, उससे खुश नहीं थे।

डी कॉक ने मैच के बाद कहा, 'मैं थोड़ा पक गया था। मगर मुझे जाकर अपना काम करना था। जश्‍न मनाने के दौरान थोड़ी निराशा बाहर निकली। पिछले कुछ मैचों में जिस तरह आउट हो रहा था, उससे खुश नहीं था। शतक जमाकर राहत महसूस हुई। मुझे नहीं पता कि मैं क्‍या सोच रहा था। मैं बस खेल रहा था।'

डी कॉक ने मैच की स्थिति के बारे में कहा, 'हमारे पहले तीन ओवर के बाद मुझे लगा था कि वो हमारे स्‍कोर तक पहुंचने में संघर्ष करेंगे, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने शानदार वापसी की। श्रेयस अय्यर ने अच्‍छी तरह पारी खेली और अन्‍य बल्‍लेबाजों ने उनका साथ निभाया।'

अंतिम ओवर के रोमांच के बारे में बात करते हुए क्विंटन डी कॉक ने कहा, 'मुझे लगा था कि स्‍टोइनिस आसानी से लक्ष्‍य की रक्षा करेंगे। मगर तीसरी गेंद के बाद मुझे लगा कि मैच हमारे हाथ से फिसल गया। मगर ऐविन लुईस ने साबित किया कि कैच आपको मैच जिताकर दे सकते हैं।'

पता हो कि मुंबई के डीवाई पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में बिना विकेट खोए 210 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रन बना सकी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel