"मुंबई की दिल्‍ली पर जीत का समर्थन कर रहा हूं", फाफ डू प्‍लेसी का बड़ा बयान

फाफ डू प्‍लेसी ने विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की
फाफ डू प्‍लेसी ने विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को आठ विकेट से हराया और प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। हालांकि, आरसीबी को प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के मैच पर निर्भर रहना होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम गुजरात को हराकर आईपीएल 2022 की अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर पहुंच गई है। हालांकि, दिल्‍ली अगर मुंबई को हरा देती है तो आरसीबी प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। डू प्‍लेसी ने स्‍वीकार किया कि वो मुंबई का समर्थन कर रहे हैं कि वो दिल्‍ली को हराकर बैंगलोर की मदद करे।

फाफ डू प्‍लेसी ने मैच के बाद कहा, 'आज की रात कई कारणों से महत्‍वपूर्ण थी। आप प्रतियोगिता का मजबूत अंत करना चाहते हैं और दिखाना चाहते हैं कि ऐसे लोगों का ग्रुप है, जिनका ड्रेसिंग रूम में चरित्र है। मेरे ख्‍याल से आज हमारे साथ सबसे खराब चीज यह हुई कि हमने नम्र प्रदर्शन किया। मेरे लिए यह देखना जरूरी था कि आज ग्रुप के रूप में हम खेलें और हमारे हाथों में जो है, उसे नियंत्रित करें।'

पता हो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एक समय काफी मजबूत नजर आ रही थी। तब लग रहा था कि वो टॉप-2 में रहेगी, लेकिन पंजाब, गुजरात और राजस्‍थान के हाथों मिली शिकस्‍त से उसे तगड़ा झटका लगा। अब टीम ज्‍यादा कुछ नहीं कर सकती, लेकिन मुंबई और दिल्‍ली के नतीजे पर निर्भर है।

डू प्‍लेसी ने कहा, 'हम अभी जिस स्थिति में है, वो एक या दो अनिरंतर प्रदर्शन के कारण है। मगर आज हमारे लिए जीतना महत्‍वपूर्ण था। मैं अब रोहित शर्मा का बड़ी जीत के लिए समर्थन कर रहा हूं।'

फाफ डू प्‍लेसी ने फॉर्म में लौटे विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। कोहली ने 54 गेंदों में 73* रन बनाए। डू प्‍लेसी ने कहा, 'मैं विराट के लिए बहुत खुश हूं। उसने नेट्स पर कड़ी मेहनत की है। उसने मुश्किल दौर से आगे बढ़ने की कोशिश की। और जिस विराट को हम जानते हैं, उसे वैसे शॉट खेलते देख खुशी महसूस हुई। मैं समझता हूं कि जोशीला व्‍यक्तित्‍व और चरित्र रखते हुए वो आगे बढ़ते हैं, तो मैंने उनके साथ वो भूमिका निभाई।'

डू प्‍लेसी ने आगे कहा, 'जब विराट कोहली इस तरह की लय में हो तो उनके साथ बल्‍लेबाजी करने में मजा आता है क्‍योंकि उसके पास भावनाएं है, जो आपके साथ बढ़ जाती है। ऐसा महसूस होता है कि आप जाकर रग्‍बी मैच खेलने को तैयार हो और आपको पूरी ऊर्जा उसमें झोंकनी पड़ती है। काफी मजा आया।'

Quick Links