"स्‍काउटिंग प्रोग्राम से हमें खिलाड़‍ियों की गहराई का पता चला", माइक हेसन का बयान

माइक हेसन ने कहा कि स्‍काउटिंग प्रोग्राम से खिलाड़‍ियों की गहराई पता चली
माइक हेसन ने कहा कि स्‍काउटिंग प्रोग्राम से खिलाड़‍ियों की गहराई पता चली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के क्रिकेट निदेशक और हेड कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने कहा कि मेगा नीलामी के लिए स्‍काउटिंग प्रोग्राम से टीम को खिलाड़‍ियों को गहराई से जानने में मदद मिली।

आईपीएल 2022 सीजन के लिए मेगा नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा।

आरसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें माइक हेसन ने कहा, 'एक बार जब रिटेंशन पूरे हुए तो हमें अन्‍य सभी टीमों के पर्स के बारे में पता चला। हमारा स्‍काउटिंग प्रोग्राम जारी रहा, जहां कई घरेलू टूर्नामेंट्स में हमारे स्‍काउट्स मौजूद थे। हमारी कोचिंग टीम को उन्‍होंने जानकारी दी। फिर कई बैठक और विचार हुए। वीडियो देखे, लोगों के विचारों पर ध्‍यान दिया गया।'

हेसन ने आगे कहा, 'फिर हमने लिस्‍ट का इंतजार किया, जिसमें था कि कौन आईपीएल के लिए उपलब्‍ध हो सकता है। विशेषकर विदेशी खिलाड़‍ियों के मद्देनजर। कार्यक्रम देखा कि कौन उपलब्‍ध होगा और कितने लंबे समय तक। और फिर प्रत्‍येक भूमिका में आप कितने लोगों को देख सकते हैं।'

हेसन ने आगे कहा, 'हमने ट्रायल का आइडिया अपनाया। हमने दो दिवसीय अवधि में खिलाड़‍ियों को देखा। हमारा स्‍काउटिंग प्रोग्राम गहराई वाला रहा, जहां हमने खिलाड़‍ियों के बारे में ज्‍यादा जाना। हमने उन्‍हें विभिन्‍न परिस्‍थितियों, विभिन्‍न दबाव वाली बिंदुओं पर देखा। महीनों में हमने भूमिका विकसित की, जिसमें वो खेल सकते हैं।'

प्रतिस्‍पर्धा काफी मुश्किल हो चुकी है: संजय बांगड़

इस बीच आरसीबी के हेड कोच संजय बांगड़ ने कहा कि इतने सालों में स्‍काउटिंग प्रक्रिया में बदलाव आया है और प्रतिस्‍पर्धा अब बहुत मुश्किल हो गई है।

संजय बांगड़ ने कहा, 'पहले के जैसे, सभी टीमें देशभर में स्‍काउट्स नहीं करती थी। प्रतिस्‍पर्धा अब कड़ी हो चुकी है। कभी आप कुछ खिलाड़‍ियों के साथ भाग्‍यशाली होते हैं कि जिन्‍हें आप चाहते हैं, वो मिल जाते हैं। कभी समय इतना खराब होता है कि आप एक खिलाड़ी को अपनी टीम में चाहते हैं, लेकिन नीलमाी टेबल पर उसे खरीद नहीं पाते हैं।'

पता हो कि आरसीबी ने विराट कोहली, मोहम्‍मद सिराज और ग्‍लेन मैक्‍सवेल को आईपीएल 2022 से पहले रिटेन किया था। कुल 590 क्रिकेटर्स हथौड़े के नीचे आएंगे। इनमें से 228 कैप्‍ड खिलाड़ी हैं, जबकि 355 अनकैप्‍ड खिलाड़ी हैं। 7 खिलाड़ी सहायक देशों के हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel