पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 5 विकेट से मात दी।अब अपने दूसरे लीग मैच से पहले स्‍टार ओपनर शिखर धवन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वो अपने साथियों के साथ मजेदार अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।धवन का इस डांस में कगिसो रबाडा, ओडीन स्मिथ, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने साथ दिया। पंजाब किंग्‍स के खिलाड़‍ियों ने अपने डांस से दर्शकों का दिल जीता।खबर लिखे जाने इस वीडियो पर एक लाख से ज्‍यादा लाइक्‍स आ चुके हैं। धवन ने पोस्‍ट के साथ कैप्‍शन लिखा, 'पंजाबी तड़का और कैरेबियाई मस्‍ती।' View this post on Instagram Instagram Postमयंक अग्रवाल के नेतृत्‍व वाली पंजाब किंग्‍स ने रविवार को मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर आरसीबी के खिलाफ 205 रन का लक्ष्‍य सफलतापूर्वक हासिल किया था। शिखर धवन और भानुका राजपक्षा ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई थी।ओडीन स्मिथ ने केवल 8 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए थे। स्मिथ के साथ शाहरुख खान ने अच्‍छा योगदान दिया और 24 रन बनाए। पंजाब किंग्‍स की टीम आईपीएल 2022 अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर है। पंजाब किंग्‍स का अगला मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा।याद दिला दें कि पंजाब किंग्‍स को आईपीएल 2022 के लीग चरण के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्‍स का स्‍क्‍वाडशिखर धवन, मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्‍टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, इशान पोरेल, लियाम लिविंगस्‍टोन, ओडीन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चैटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन ऐलिस, अर्थव ताइडे, भानुका राजपक्षा और बैनी हॉवेल।