"थोड़ी अलग पिच पर टीम ने वाकई मजबूत प्रदर्शन किया", सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान का बयान

केन विलियमसन ने लगातार चौथी जीत के बाद अपने खिलाड़‍ियों की जमकर तारीफ की
केन विलियमसन ने लगातार चौथी जीत के बाद अपने खिलाड़‍ियों की जमकर तारीफ की

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने रविवार को पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) को सात विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। केन विलियमसन (Kane Williamson) के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस जीत के साथ ही आईपीएल 2022 (IPL 2022) की अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर पहुंच गई है।

Ad

टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए केन विलियमसन ने मैच के बाद कहा, 'एक टीम के रूप में यह हमारे लिए खेलने का अच्‍छा दौर रहा है। यहां काफी प्रगति हुई है। यह लंबा सीजन है, काफी क्रिकेट बची है। एक टीम के रूप में यह जरूरी है कि हम लगातार सुधार करें। आज टीम ने वाकई पिच पर मजबूत प्रदर्शन किया, जो थोड़ी अलग थी।'

विलियमसन ने आगे कहा, 'प्रत्‍येक टीम मजबूत है, लेकिन हमारे लिए, यह सिर्फ क्रिकेट पर ध्‍यान केंद्रित करना है। बड़ी नीलामी के बाद पिछले साल से प्रत्‍येक टीम बहुत अलग है, तो पीछे मुड़कर देखना मुश्किल है। निश्चित रूप से हमारा ध्यान उस ओर है जो हम योगदान देना चाहते हैं, जिस क्रिकेट शैली को हम खेलना चाहते हैं और अब तक बहुत कुछ सीखने को मिला है।'

एसआरएच के कप्‍तान ने आगे कहा, 'लड़के अपने क्रिकेट का आनंद उठा रहे हैं और अच्‍छी तरह ढल रहे हैं। हमें पता है कि चुनौती मजबूत और तेजी से आएगी और हम अपने अगले मैच पर ध्‍यान देते हैं। मार्करम और पूरन दोनों ने प्रतियोगिता के पहले हाफ में शानदार योगदान दिया और दोनों गुणी खिलाड़ी हैं। हमने प्रत्‍येक मैच में अब लक्ष्‍य का पीछा किया और उन्‍होंने अंत में इसे खूबसूरती से खत्‍म किया।'

केन विलियमसन ने कहा, 'हम सभी के लिए जरूरी है कि हम अपनी भूमिका के हिसाब से खेलना जारी रखे और टीम को जितना ज्‍यादा हो सके, योगदान दें। आंकड़ें एक चीज की सलाह देते है, लेकिन अंत में क्रिकेट की स्‍टाइल है जो हमें सर्वश्रेष्‍ठ मौका देती है और कैसे हम सर्वश्रेष्‍ठ तरीके से खुद को समर्पित करते हैं। अब तक हम कुछ मजबूत प्रदर्शन करने में कामयाब रहे और हमारी कोशिश सुधार करके बेहतर प्रदर्शन जारी रखने की होगी।'

हैदराबाद के कप्‍तान ने कहा, 'विभिन्‍न ग्राउंड पर चाहे छक्‍का लगे या चौका या फिर दो रन मिले, जो भी हो, यह हमारे लिए जरूरी है कि हम उसके लिए समर्पित रहें। आखिरी पांच ओवरों में 6 विकेट निकालना मैच में बड़ा टर्निंग प्‍वाइंट साबित हुआ। वो कुछ और रन बनाना चाहते थे। मगर इस पिच पर लक्ष्‍य का पीछा करना आसान नहीं था। अंतिम ओवरों की गेंदबाजी शानदार रही। मैच में कई शानदार पल थे और वो निश्चित ही हमारे लिए हाईलाइट रहे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications