वीरेंदर सहवाग ने युजवेंद्र चहल की घटना पर की बड़ी मांग, खिलाड़ी का नाम बताने को कहा

Rahul
इस घटना को मज़ेदार नहीं माना जा सकता -सहवाग
इस घटना को मज़ेदार नहीं माना जा सकता -सहवाग

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक वीडियो में साल 2013 में हुए आईपीएल (IPL) के दौरान की एक दिल दहला देने वाली घटना का जिक्र किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे के दारु पिए हुए खिलाड़ी ने उन्हें 15वें माले से लटका दिया था। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने इस घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है और उस खिलाड़ी का नाम बताने को कहा है।

वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'उस खिलाड़ी का नाम बताना जरूरी है, जिसने चहल के मुताबिक उसके साथ नशे की हालत में ऐसा किया था। अगर सच है, तो इसे मज़ेदार नहीं माना जा सकता, यह जानना ज़रूरी है कि क्या हुआ और इसकी गंभीरता को देखते हुए क्या कार्रवाई की गई थी।'

Important to reveal name of player who as per Chahal did this to him in a drunk state. If true, this cannot be treated as fun, important to know what happened and what action was taken considering the seriousness of this. https://t.co/Cw4IQxbdda

युजवेंद्र चहल ने बताई घटना की पूरी कहानी

चहल ने यह किस्सा शेयर करते हुए कहा कि, 'मैंने कभी इस किस्से के बारे में खुलासा नहीं किया लेकिन आज मैं सभी को बता रहा हूँ। साल 2013 में मैं जब मुंबई इंडियंस में था तो हमारा मैच बैंगलोर में था। मैच के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से मिले। इस दौरान एक खिलाड़ी थे जिन्होंने काफी पी हुई थी। मैं उनका नाम नहीं लेना चाहूँगा। उन्होंने मुझे बुलाया क्योंकि काफी समय से वो मुझे देख रहे थे। मैं उनके पास गया तो उन्होंने मुझे बालकनी पर से लटका दिया।'

चहल ने इस किस्से को जारी रखा और आगे बताया कि उन्होंने मुझे 15वें फ्लोर से लटका दिया था। उस समय वहां काफी लोग थे और वे सभी अचानक आये और उन्होंने सभी चीज़ों को संभाला। मैं बेहोश हो गया था और मुझे पानी पिलाया गया। जब मुझे एहसास हुआ कि यदि आप बाहर जा रहे हो तो आपको जिम्मेदार होना चाहिए। यह एक किस्सा था जिससे मैं बाहर निकल कर आया क्योंकि अगर वहां कुछ गलत हो जाता तो मैं नीचे गिर जाता।'

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment