आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अपने अभियान में दिल्ली कैपिटल्स अपना 13वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) के विरुद्ध खेलेगी। दोनों टीमें आज धर्मशाला के मैदान पर एक-दूसरे को चुनौती देंगी जो कि PBKS का दूसरा होम ग्राउंड है। दिल्ली का स्क्वाड बीते दिन इस मुकाबले के वेन्यू पर पहुंचा, जहाँ पारंपरिक अंदाज में टीम का जोरदार स्वागत हुआ। इस वाकये का वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है।
दरअसल, 16 मई मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने धर्मशाला के लिए उड़ान भरी। इस दौरान टीम के दिल्ली से हिमाचल की वादियों में पहुंचने तक के पूरे सफर को दिखाया गया। आगामी मैच के लिए अपने वेन्यू पर पहुंचने के बाद डीसी का, वहां के पारंपरिक नृत्य के साथ भव्य स्वागत हुआ जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए DC ने कैप्शन में लिखा,
लिटिल ल्हासा में उतरे।
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में मैच हारने से से उनका कोई भी नुकसान नहीं होने वाला है। वहीं, दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम अभी भी रेस में बनी हुई है, लेकिन उनके लिए भी प्लेऑफ तक का सफर तय कर पाना बहुत मुश्किल है। बहरहाल दोनों ही टीमों के फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले।
डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली ने टूर्नामेंट में 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ चार में हार मिली। अंक तालिका में दिल्ली शुरू से ही सबसे नीचे रही है। टीम का प्रदर्शन शुरुआत से ही बेहद खराब रहा था यही वजह रही कि टीम एक और बार आईपीएल का टाइटल जीत पाने में नाकाम साबित हुई। पंजाब के बाद दिल्ली लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 मई को खेलेगी।