आईपीएल 2023 के आज के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इस मैच की शुरुआत से पहले हुई टॉस को दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पंजाब की टीम फ़िलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। दिल्ली की टीम अंतिम पायदान पर मौजूद है। दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद अहम है। खासतौर पर पंजाब टीम के लिए क्योंकि यहाँ से मिली जीत के साथ वह प्लेऑफ्स की दावेदारी पेश करेंगे।
टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर ने कहा कि, 'हम गेंदबाजी करेंगे क्योंकि यह पिच स्लो होती चली जाएगी। पिछला मुकाबला हमारे लिए अच्छा नहीं रहा था और उससे पहले के 4-5 मुकाबले शानदार थे। हमारी टीम के वही 16 खिलाड़ी हैं, लेकिन अंतिम ग्यारह से रिपल पटेल बाहर हुए हैं और उनके स्थान पर एक गेंदबाज (प्रवीण दुबे) आया है।' पंजाब के कप्तान ने भी टॉस के बाद अपनी बातचीत रखी और कहा कि, 'हम भी चेज करना चाहते थे लेकिन अब बल्लेबाजी पहले है। हमने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन फिनिश करने में चूके हैं। हमारी टीम में भी एक बड़ा बदलाव है। सिकंदर रजा को भानुका राजपक्षे के स्थान पर शामिल किया गया है।'
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI और 5 सब्स प्लेयर
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट, मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन खान, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा, प्रवीण दुबे।
5 अतिरिक्त खिलाड़ी : रिपल पटेल, ललित यादव, मनीष पांडे, चेतन साकरिया, अभिषेक पोरेल
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI और 5 सब्स प्लेयर
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
5 अतिरिक्त खिलाड़ी : नाथन एलिस, अथर्वा, मैथ्यू शोर्ट, हरप्रीत भाटिया, मोहित राठी