दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच इस आईपीएल का 50वां मुकाबला खेला गया। बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बोर्ड पर टीम ने 181/4 का स्कोर बना दिया। इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा दिल्ली के बल्लेबाजों ने आसानी के साथ किया, जिसमें सबसे अहम योगदान सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तेज शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। फाफ डू प्लेसी ने 32 गेंदों पर 45 रन बनाये जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। विराट कोहली ने भी इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। उन्होंने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें केवल 5 चौके ही शामिल रहे। फाफ डू प्लेसी का विकेट गिरने के तुरंत बाद ग्लेन मैक्सवेल भी पहली गेंद पर आउट हो गए लेकिन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये महिपाल लोमरोर ने 29 गेंदों पर 54 रनों की तूफानी पारी खेल बैंगलोर को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 2 विकेट प्राप्त किये।
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने टीम को तेज शुरुआत प्रदान की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े वॉर्नर 22 रन बनाकर आउट ओ गए। फिल साल्ट ने मिचेल मार्श के साथ भी 59 रन जोड़े जिसमें मार्श ने 26 रनों का योगदान दिया। फिल साल्ट ने 45 गेंदों पर 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। अंत में राइली रूसो का भी बल्ला चला और उन्होंने 22 गेंदों पर 35 नाबाद रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स की यह टूर्नामेंट में चौथी जीत है और आईपीएल में बने रहने की उम्मीदों को कायम रखा है।