रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आज आईपीएल (IPL 2023) का 32वां मुकाबला खेला जा रहा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मेहमान टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने बैंगलोर को शुरूआती झटके दिए। मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को शून्य पर आउट किया तो उसके बाद शाहबाज अहमद को भी सस्ते में आउट कर दो विकेट अपने नाम किये। लेकिन यहाँ से फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी हुई है।
ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी कर 50 से अधिक का स्कोर बना लिया है अपनी इस पारी के दौरान जैसे ही उन्होंने 10 रन पूरे किये वैसे ही उन्होंने अपनी मौजूदा टीम आरसीबी के लिए आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना पहला मैच साल 2021 में खेला था और उसके बाद से उन्होंने कुल 35 मुकाबलों में शिरकत की है। इस दौरान उन्होंने 35 से अधिक औसत के साथ 1000 से अधिक रन बना दिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए 10 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी से पहले 3 आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का नाम शामिल है।
RCB के लिए 1000 से अधिक रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बने मैक्सवेल
बैंगलोर टीम के लिए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 230 मुकाबले खेलते हुए 6903 रन बनाये हैं। उनके बाद एबी डीविलियर्स ने 156 मैचों में 4491 रन, क्रिस गेल ने 85 मैचों में 3163 रन और जैक्स कैलिस ने 42 मैच खेलते हुए 1132 रन अपने नाम किये हुए हैं। बैंगलोर के लिए 1000 रनों का आंकड़ा छूने वाले मैक्सवेल 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।