गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 23वें मैच में एक विशेष उपलब्धि अपने नाम की। पांड्या ने रॉयल्स के खिलाफ 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए।
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में एक दुलर्भ दोहरी उपलब्धि हासिल की और जैक्स कैलिस व शेन वॉटसन जैसे दिग्गजों के क्लब में अपनी जगह बनाई। हार्दिक पांड्या भारत के दूसरे खिलाड़ी बने, जिन्होंने आईपीएल 2000 या ज्यादा रन और 50 या ज्यादा विकेट लिए हैं।
हार्दिक पांड्या से पहले ये कमाल चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने किया था। वैसे, हार्दिक पांड्या आईपीएल में 2000 रन और 50 विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी हैं। शेन वॉटसन, किरोन पोलार्ड, जैक्स कैलिस, आंद्रे रसेल और रविंद्र जडेजा अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में यह कमाल किया है।
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में 111 मैचों में 8 अर्धशतकों की मदद से 2012 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन है। वहीं 111 मैचों में वो 51 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल 2023 की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने 4 मैचों में 49 रन बनाए हैं, जिसमें रॉयल्स के खिलाफ खेली 28 रन की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ है। मौजूदा आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने केवल एक विकेट हासिल किया और वो भी रॉयल्स के खिलाफ ही।
याद दिला दें कि हार्दिक पांड्या ने पिछले साल अपने नेतृत्व में गुजरात टाइटंस को आईपीएल चैंपियन बनाया था। इस साल हार्दिक पांड्या से उम्मीद की जा रही है कि गुजरात टाइटंस अपने खिताब की रक्षा करने में कामयाब होगी।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात को आखिरी ओवर में हार मिली है। गुजरात टाइटंस ने 5 मैच खेले, जिसमें तीन जीत और दो शिकस्त सही। इस प्रदर्शन के साथ गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम गुजरात से ऊपर है।