आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के खिलाफ अपना 11वां मैच खेला। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अलग ही क्रेज देखने को मिला। मैच के दौरान उनकी एंट्री पर फैंस जोश में विराट को चियर करते हुए नजर आए। वहीं मैच से पहले मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उनके आने के दौरान भी फैंस उनकी एक तस्वीर के लिए उत्सुक दिखे।विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा कल वानखेड़े स्टेडियम में भी देखने को मिला जहां उनके मैदान पर उतरते समय फैंस का अलग ही उत्साह नजर आया। मैच से पहले जब वो बल्लेबाजी का अभ्यास करने के लिए मैदान पर उतर रहे थे तो उनकी एंट्री पर फैंस उनकी एक तस्वीर के लिए लालायित नजर आए। उनके इस ग्रांड एंट्री का नजारा कैमरे ने भी कैप्चर कर लिया।इस दौरान उनकी एक तस्वीर आईपीएल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर साझा की। इस तस्वीर में विराट कोहली ड्रेसिंग रूम से मैदान पर उतर रहे हैं और फैंस के हाथों में उनके फोन नजर आ रहे हैं जिससे वो विराट की एंट्री की तस्वीर और वीडियो कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी इस मौके की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने विराट कोहली के मैदान पर आने की सामने से एक तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर तब की है जब वो मैच से पहले प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतर रहे थे। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, इस मैच में विराट कोहली बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्हें एक ही रन बनाकर पैवेलियन की तरफ लौटना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 199 रन बनाए थे। वहीं मुंबई ने सूर्यकुमार, इशान किशन और नेहल की शानदार बल्लेबाजी के चलते 16.3 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।