दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मौजूदा आईपीएल (IPL 2023) में प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। डेविड वॉर्नर (David Warner) के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 में लगातार चार शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली को अपने पिछले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के हाथों आखिरी गेंद पर शिकस्त मिली। दिल्ली की टीम एकजुट होकर खेलने में भले ही नाकाम रही हो, लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर ने बल्ले से अब तक दमदार प्रदर्शन किया है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चार मैचों में तीन अर्धशतक जमाए और ऑरेंज कैप की दौड़ में बने हुए हैं। वॉर्नर ने मौजूदा आईपीएल में क्रमश: 56, 37, 65 और 51 रन की पारी खेली। इन पारियों में एक बात कॉमन रही और वो है वॉर्नर का धीमा स्ट्राइक रेट।
वॉर्नर अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में एक बार भी उनके बल्ले की वैसी धार देखने को नहीं मिली है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी वॉर्नर ने अर्धशतक जमाया, लेकिन स्ट्राइक रेट उनकी परेशानी का सबब बना रहा।
इस समय कई बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट को लेकर बातचीत चल रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल टी20 प्रारूप में अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को हाल ही में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने स्ट्राइक रेट पर कड़वी बात कही थी। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी इस तरह के सवालों से घिरे हुए हैं।
इन सभी के बीच भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने डेविड वॉर्नर के स्ट्राइक रेट पर तंज कसते हुए विवाद का नया विषय खड़ा कर दिया है। पठान ने वॉर्नर की सोच पर सवाल करते हुए ट्वीट किया, 'कैसे कोई भी डेविड वॉर्नर के स्ट्राइक रेट पर ध्यान नहीं दे रहा है? वो पिछले कुछ समय से कम स्ट्राइक रेट के साथ खेल रहे हैं।'
इरफान पठान के ट्वीट पर काफी चर्चा हुई। कुछ लोगों ने ध्यान दिलाया कि विशेषज्ञों ने वॉर्नर के स्ट्राइक रेट पर काफी बातचीत की तो कुछ फैंस का मानना है कि राहुल और कोहली को जितनी खरी खरी सुननी पड़ी, उसकी तुलना में वॉर्नर को कुछ नहीं कहा गया।