IPL 2023: करुण नायर ने LSG की टीम से जुड़ कर जताई खुशी, केएल राहुल को लेकर बोली बड़ी बात

करुण ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2017 में खेला था
करुण ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2017 में खेला था

करुण नायर (Karun Nair) भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बाद तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। इतनी बड़ी पारी खेलने के बाद सभी को लगा था कि करुण क्रिकेट में लंबी रेस के घोड़े साबित होंगे। मगर क्रिकेट तो अनिश्चिताओं का खेल होता है, जहां बुरा वक्त उतने ही तेजी से आता है, जितना की अच्छा वक्त। करुण नायर भी अपने क्रिकेटिंग करियर में ऐसे ही बुरे वक्त से गुजर रहे थे और काफी निराश थे। मगर करुण को अपनी योग्यता साबित करने का एक और मौका आईपीएल (IPL) ने अब दे दिया है।

Ad

लखनऊ सुपर जायंट्स ने करुण को कप्तान केएल राहुल की जगह बाकी बचें मैचों के लिए 50 लाख रुपय में टीम में शामिल कर लिया है और करुण ने इस मिले मौके के पर खुशी जाहिर की है और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का धन्यवाद किया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स में आकर बहुत खुश हूं – करुण नायर

लखनऊ सुपर जायंट्स की आधिकारिक ट्विटर पेज से करुण नायर ने इस फ्रेंचाइजी से जुड़ने की खुशी जाहिर की और टीम के जीत में योगदान देने की बात कही है। करुण ने कहा,

मैं लखनऊ सुपर जायंट्स में जुड़ कर बहुत खुश हूं। मैं राहुल की तेज रिकवरी की आशा करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो एक मजबूत वापसी करें। मैं जल्द टीम के साथियों से मिलने की उम्मीद कर रहा हूं और टीम में योगदान देने के लिए देख रहा हूं।

बता दें कि नायर को आईपीएल की नीलामी में कोई भी खरिदार नहीं मिला था, मगर LSG के कप्तान केएल राहुल की चोट के कारण अब नायर इस टीम के लिए अपना जलवा बिखेरते दिखेगें। अगर नायर के आईपीएल रिकार्डस पर नजर डाले तो पता चलेगा कि इस बल्लेबाज ने अपने करियर में विभिन्न IPL टीमों के लिए खेलते हुए 76 मैचों में 1496 रन बनाए हैं। वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स), किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। एलएसजी उनकी छठी फ्रेंचाइजी होगी जिसके लिए वह खेलेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications