आईपीएल (IPL 2023) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और अपनी टीम में इस अहम मुकाबले के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। भानुका राजपक्षे को टीम में मैथ्यू शोर्ट की जगह शामिल किया गया है तो दूसरी तरफ केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने कोई भी बदलाव न करते हुए पिछले मैच की ही टीम रखी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले पर शिखर धवन ने कहा कि, 'हम इस मैदान पर एक अच्छा स्कोर खड़ा करना चाहते हैं और उसे बचाना भी चाहेंगे। यह हमारी टीम के लिए अच्छा है कि हम हर एक मुकाबले में 200 रन बना रहे हैं। हमने एक बदलाव अपनी टीम में किया है भानुका को शोर्ट के स्थान पर लाया गया है।
केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस के बाद कहा कि, 'आज के मुकाबले की पिच ज्यादा सुखी लग रही है। हम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के खेलने जा रहे हैं। हम भी पहले बल्लेबाजी चाहते थे ताकि बाद में हमारे स्पिनर्स मैच पर पकड़ बना सके। आज मैदान पर बाएं और दायें तरह बाउंड्री छोटी है।
आपको बता दें कि केकेआर ने 10 मैचों में से 4 में जीत दर्ज करते हुए आठवाँ स्थान अंक तालिका में हासिल किया है। पंजाब किंग्स ने पांच मैचों में जीत के साथ सातवाँ स्थान बनाया है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, सैम करन, शाहरुख खान, ऋषि धवन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI
रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा।