लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) अपना आखिरी लीग मैच शनिवार को प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ खेलेगी। मेहमान टीम होने के बावजूद भी कुछ ऐसी चीजें हैं, जो लखनऊ (LSG) के लिए इस बेहद जरूरी मैच में उनके पक्ष में काम कर सकती हैं। ऐसा ही एक फायदा एलएसजी मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मौजूदगी है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान हैं, और दो बार के आईपीएल विजेता भी हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सीजन के इस आखिरी लीग मैच में लाल और मैरून जर्सी पहनेगी, जो कोलकाता के खेल समुदाय के लिए भावनात्मक महत्व रखती है क्योंकि वे ऐतिहासिक मोहन बागान क्लब से जुड़े हैं।
मोर्ने मोर्केल ने बताया लखनऊ टीम का पूरा हाल
लखनऊ सुपर जांयट्स के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बताया कि गौतम गंभीर के मेंटर होने से टीम में कितना विश्वास है। इसके अलावा मोर्केल ने ईडन गार्डन्स पर गंभीर के अनुभव के बारे में भी बताया। मोर्ने मोर्केल ने बताया कि,
"गंभीर हमेशा हमारे लिए फायदेमंद रहे हैं। वह केकेआर के लिए खेले, वह ईडन गार्डन्स को जानते हैं, और वह दो बार के चैंपियन कप्तान थे। इसलिए, मुझे लगता है कि यह एक फायदा है, और उम्मीद है कि हम इसे कर पाएंगे।"
केकेआर पर जीत संभावित रूप से प्लेऑफ में एलएसजी की जगह सुरक्षित कर सकती है। हालांकि मोर्केल ने इस बात पर जोर दिया कि टीम का ध्यान सिर्फ प्लेऑफ क्वालिफिकेशन पर नहीं बल्कि फाइनल में पहुंचने पर है। मोर्केल ने आगे कहा कि,
"देखिए हमने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की। हमें खेलने और जीतने की जरूरत है। इसलिए, क्वालिफाई करना एक बात है, लेकिन फाइनल खेलना लक्ष्य है। कोलकाता, ईडन गार्डन हमेशा एक हाई स्कोरिंग मैदान रहा है। इस मैदान में एक इतिहास है, इसलिए उम्मीद है कि हम इस मैच में जीत सकते हैं।"