IPL 2023 : RCB ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, LSG के खिलाफ दिग्गज तेज गेंदबाज की वापसी

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

IPL 2023 में आज लखनऊ सुपर जायन्ट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच कड़ा मुकाबला खेला जायेगा। मैच की शुरुआत होने से पहले टॉस करने बैंगलोर के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) आये। पिछले तीन मुकाबलों से फाफ डू प्लेसी एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे थे और विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी कर रहे थे लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौट रहे हैं। फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कई बदलाव देखने को मिले हैं फाफ डू प्लेसी की वापसी के साथ-साथ टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट के बाद फिट होकर पहला आईपीएल मुकाबला खेलेंगे। इसके अलावा अनुज रावत को भी टीम में जगह मिली है। वहीँ दूसरी तरफ लखनऊ टीम की बात करें तो आवेश खान के स्थान पर के गौतम को प्लेइंग XI में जगह मिली है।

टॉस जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि, 'हम बल्लेबाजी करेंगे मेरे विचार से दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजी ज्यादा घूमेगी। मैं भी अब बेहतर फील कर रहा हूँ। इन परिस्थितियों के लिए हमारी टीम संतुलित है और आज के मैच में केवल हमारी बल्लेबाजी पर सब कुछ निर्भर करेगा।'

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, 'दोनों टीमों के लिए इस पिच पर काफी मशक्कत होने वाली है। यहाँ हम दो बार खेले हैं और तेज गेंदबाजी से ज्यादा स्पिन गेंदबाजी कारगर रही है। हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें कम से कम रन बनाने देने होंगे।'

RCB की प्लेइंग XI

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, करन शर्मा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

LSG की प्लेइंग XI

केएल राहुल , काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, के गौतम, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, यश ठाकुर।

Quick Links

Edited by Rahul