आईपीएल (IPL 2023) का आज 10वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच में खेला गया। मेहमान टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन उनका यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया। लखनऊ की शानदार गेंदबाजी के सामने हैदराबाद केवल 121 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम ने 16 ओवर में ही जीत हासिल कर ली है।
लखनऊ टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की केएल राहुल और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े लेकिन उसके बाद मेयर्स और दीपक हूडा के रूप में टीम को लगातार दो झटके लगे। लेकिन यहाँ से कप्तान राहुल ने क्रुणाल पांड्या के संग 55 रनों की साझेदारी की। क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंदों पर 34 रन बनाये जबकि केएल राहुल 35 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट प्राप्त किये।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत करने की कोशिश की लेकिन 21 रनों के स्कोर पर टीम को मयंक अग्रवाल के रूप में पहला झटका लगा। उसके बाद अनमोलप्रीत सिंह ने अच्छी पारी खेली और 31 रन बनाकर वह भी पवेलियन लौट गए। उसके तुरंत बाद कप्तान मार्करम भी पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी अपना जलवा नहीं दिखा पाए और रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टम्प आउट होकर चले गए।
दूसरे छोर पर राहुल त्रिपाठी अकेले खड़े रहे लेकिन उन्होंने बेहद ही धीमी पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर 35 रन बनाये। उनका साथ देने आये वॉशिंगटन सुन्दर भी बड़े शॉट लगाने में नाकाम रहे सुन्दर ने 28 गेंदों पर 16 रन बनाये। अंत में अब्दुल समाद ने 10 गेंदों पर 21 रन बनाये, जिसकी बदौलत सनराइजर्स का स्कोर 121 रनों तक पहुंचा लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 3 बड़े विकेट प्राप्त किये।