IPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने RCB की हार का मनाया जोरदार जश्न, शोर मचाते और उछलते-कूदते नजर आये सभी खिलाड़ी

Neeraj
Snapshots: Mumbai Indians Instagram
Photo Courtesy : Mumbai Indians Instagram

आईपीएल (IPL 2023) के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) की टीमें आमने-सामने थी। इस मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेटों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ आरसीबी के 16वें सीजन के सफर का अंत हो गया। वहीं, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी। MI की पूरी टीम ने RCB की हार का जश्न जोरदार तरीके से जश्न मनाया, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अपने सभी लीग मैच खेल लिए थे और उनके 16 अंक थे। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए उनकी सारी उम्मीदें गुजरात टाइटंस की आरसीबी के खिलाफ जीत के ऊपर टिकी थीं। बीते दिन दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच को मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड एक साथ मिलकर देखकर रहा था और उनका पूरा सपोर्ट GT को था। जैसे ही शुभमन गिल के बल्ले से विनिंग रन निकले MI के सभी खिलाड़ियों ने आरसीबी की हार का जश्न मनाया और एक-दूसरे को गले लगकर प्लेऑफ में पहुंचने की बधाई दी। इस दौरान सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स का उत्साह देखने लायक था।

आप भी देखें यह वीडियोज:

The celebrations of Mumbai Indians team when they qualify for playoffs of this IPL 2023. https://t.co/UdoHFzAAl2

बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली (101*) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट खोकर 197 रन बनाये थे। जवाबी पारी में गुजरात ने शुभमन गिल (104*) और विजय शंकर (53) की उम्दा पारियों की मदद से इस टारगेट को 19.1 ओवरों में छह विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और मैच जीत लिया।

एलिमिनेटर मुकाबले में LSG से भिड़ेगी MI की टीम

गौरतबल है कि रोहित शर्मा एन्ड कंपनी 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा। वहीं, इससे पहले 23 मई को क्वालीफायर 1 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएँगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment