कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कार्यवाहक कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 47वें मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की। नितीश राणा ने केकेआर के लिए अपने 2,000 रन पूरे किए।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हैदराबाद के खिलाफ 31 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रन बनाए। राणा 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़े थे। इससे पहले वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, जहां उन्होंने 17 मैचों में 31.21 की औसत और 128.91 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए। मुंबई के लिए राणा ने चार अर्धशतक जमाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन रहा।
आईपीएल में नितीश राणा को असली पहचान कोलकाता नाइटराइडर्स में मिली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केकेआर के लिए 84 मैच खेले, जिसमें 27.65 की औसत और 137.34 के स्ट्राइक रेट से 2019 रन बनाए। इस दौरान राणा ने 12 अर्धशतक जमाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा।
नितीश राणा ने अपने पूरे आईपीएल करियर में 101 मैचों में 28.23 की औसत और 135.77 के स्ट्राइक रेट से 2456 रन बनाए, जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं। उनके लिए सर्वश्रेष्ठ सीजन 2021 का रहा। तब 17 मैचों में राणा ने 29.46 की औसत और 121.97 के स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे।
बता दें कि नितीश राणा को केकेआर के लिए 2000 रन पूरे करने के लिए 23 रन की जरुरत थी। वैसे, केकेआर के लिए नितीश राणा 2000 या ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 3035 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा 2439 रन के साथ काबिज हैं। आंद्रे रसेल 2143 रन के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। अब नितीश राणा का नाम भी इस लिस्ट से जुड़ गया है।
याद दिला दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को करीबी मुकाबले में 5 रन से शिकस्त देकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में एसआरएच की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन बना सकी।