आईपीएल (IPL 2023) में कल खेले गए एक अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 4 विकेट से पटखनी दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 187/5 का स्कोर खड़ा जिसे राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम ओवर में हासिल कर लिया। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल और शिमरन हेटमायर ने बेहतरीन पारियां खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। दूसरी तरफ पंजाब के गेंदबाज मैच को अंतिम ओवर तक लेकर जरुर गए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हार का बड़ा कारण बताते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शिखर धवन ने कहा कि, 'हमने बल्लेबाजी के समय पॉवरप्ले में ही बहुत विकेट गंवा दिए, जिसके चलते हम बैकफुट पर आ गए। लेकिन करन, जितेश और शाहरुख़ ने हमारी वापसी करवाई। हमारी गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन फील्डिंग ने निराश किया, जिसकी वजह से हमें मैच गंवाना पड़ा। मुझे लगता है कि इस पिच पर 200 रनों का स्कोर अच्छा रहता। हम सभी विभागों में और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। कभी आपकी बल्लेबाजी क्लिक करती है तो कभी गेंदबाजी लेकिन हम एक साथ इन प्रदर्शनों को करने में नाकाम रहे।'
शिखर धवन ने बताया कि आखिरी ओवर राहुल चाहर को क्यों दिया
कप्तान शिखर धवन ने अपनी युवा टीम और पिछले दो मैचों में स्पिनर से 20वें ओवर में गेंदबाजी करवाने को लेकर आगे कहा कि, 'हमारी टीम काफी युवा है तो हमें इस सीजन काफी कुछ सीखने को मिला है। मुझे मालूम था कि मुझे मैच को अंत तक लेकर जाना है, इसलिए मैंने अपने बेस्ट गेंदबाजों को पहले गेंदबाजी करवाई और राहुल को आखिरी ओवर देना पड़ा। पिछले मैच में भी हरप्रीत को फाइनल ओवर दिया था क्योंकि यह पिच और परिस्थिति पर डिपेंड करता है।'