IPL 2023 : संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ली, रविचंद्रन अश्विन बड़ी वजह से हुए बाहर

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में आज आईपीएल का 66वां मुकाबला आयोजित किया जा रहा है। यह मुकाबला मेजबान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जायेगा। इस मुकाबले में टॉस का सिक्का मेहमान टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों के लिए इस मैच प्लेऑफ्स की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरुरी है। आज हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

टॉस जीतने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि, 'हम गेंदबाजी करेंगे। यहाँ की सीमारेखाओं को देखते हुए यह बेहतर है कि हम गेंदबाजी करें। हमें यह मुकाबला जीतना जरुरी है और उसके बाद देखेंगे कि बाकी मैचों का क्या नतीजा आता है। हमने टीम में कुछ बदलाव किये हैं, जिसमें अंतिम पलों में रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठाना पड़ा। क्योंकि उनके पीठ में दर्द है।' मेजबान कप्तान शिखर धवन ने टॉस के बाद कहा कि, 'पिछले मैच में ड्यू का कोई रोल नहीं था। पहले बल्लेबाजी आये या बाद में कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें आकर मैच का लुत्फ़ उठाना है और अपना बेहतरीन प्रदर्शन देना है। हमें पहले 6 ओवर में और विकेट लेने की जरूरत है। हम पिछले मुकाबले की ही टीम से खेल रहे हैं।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI और 5 सब्स प्लेयर

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्वा तायडे, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा।

5 अतिरिक्त खिलाड़ी : नाथन एलिस, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, मोहित राठी, मैथ्यू शॉर्ट।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI और 5 सब्स प्लेयर

संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

5 अतिरिक्त खिलाड़ी : ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप सेन, मुरुगन अश्विन।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now