मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) आईपीएल (IPL 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत (India Cricket Team) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा कि उन्होंने पीयूष चावला से बेहतर सेंस ऑफ ह्यूमर वाला व्यक्ति दुर्लभ ही देखा है।
अश्विन ने चावला के साथ मजेदार बातचीत का किस्सा फैंस के साथ शेयर किया। अश्विन ने बताया कि लेग स्पिनर ने अपने सात साल के बेटे को सख्त चेतावनी दी, जो कि क्रिकेटर बनना चाहता है।
बता दें कि पीयूष चावला ने आईपीएल 2023 में शानदार कमबैक किया और अब तक 11 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं। चावला को आईपीएल 2022 में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था और फिर इस साल मुंबई इंडियंस ने नीलामी में उन्हें 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि चावला के मजाक करने का अंदाज शानदार है और उन्होंने कमेंट्री कार्यकाल के दौरान काफी चीजें सीखी। अश्विन ने कहा, 'कोई भी पीयूष चावला के सेंस ऑफ ह्यूमर की बराबरी नहीं कर सकता है। मैच से पहले हम अभ्यास कर रहे थे और मैंने उनसे कहा कि भाई आप कमेंट्री कर रहे थे और अचानक आकर गेंदबाजी कर रहे हैं व विकेट निकाल रहे हैं।'
अश्विन ने आगे कहा, 'पीयूष ने जवाब दिया- उन्होंने मुझे बुलाया और गेंदबाजी करने को कहा। इसलिए मैं टीम से जुड़ गया। जब आप कमेंट्री करते हो तो आपकी गेंदबाजी बेहतर होती जाती है।'
अश्विन ने साथ ही बताया कि पीयूष चावला ने अपने बेटे को गेंदबाज बनने से मना किया है। एक मजेदार बातचीत के दौरान चावला ने अश्विन को बताया कि वो अपने बेटे को रोज गेंदबाजी करते हैं ताकि उनका बेटा अच्छा बल्लेबाज बने और भविष्य में आईपीएल में मोटी रकम पाए।
अश्विन ने कहा, 'पीयूष चावला ने कहा कि मेरा बेटा प्रत्येक मैच देखता है और मुझे टॉर्चर करता है। मैंने उससे पूछा कि क्रिकेट पसंद है? बेटे ने जवाब दिया कि उसे खेल से प्यार है और वो सभी को टीवी के सामने बैठाकर मैच देखता है। पीयूष ने मुझे बताया कि उसने अपने बेटे को गेंदबाज नहीं बनने के लिए कहा। उसका बेटा 7 साल का है और अगर वो गेंद को छू ले तो वो उसके हाथ पर मार देता है। वो उसके हाथ में बल्ला पकड़ा देता है।'
अश्विन ने बताया, 'पीयूष ने कहा कि उसने मुंबई इंडियंस को पहले ही कह दिया कि एक अच्छा बल्लेबाज तैयार हो रहा है तो 20 करोड़ रुपये अलग से रख दे। मैंने उससे ट्रेनिंग के बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया- मैं सुबह उसको गेंदबाजी करता हूं। अगर मैं आईपीएल में गेंदबाजी कर रहा हूं तो वो मुझे 50 लाख रुपये दे रहे हैं। अगर मेरा बेटा अच्छी बल्लेबाजी करेगा तो 10 साल में वो उसे 20 करोड़ रुपये देंगे।'