IPL 2023: 'किसी एक गेंदबाज के खिलाफ मेरी कोई विशेष योजना नहीं', RR के बल्लेबाज की बड़ी प्रतिक्रिया  

Photo Courtesy : BCCI and ESPNcricinfo
Photo Courtesy : BCCI and ESPNcricinfo

आईपीएल (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की बल्लेबाज़ी बहुत उम्दा रही है। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अब तक नौ पारियों में 428 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.7 का रहा है। इन रनों में उन्हें तीन बार अर्धशतक और एक बार शतक भी बनाने का मौका मिला है।

जयस्वाल ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक बनाया था जहां उनहोंने 62 गेंदों पर 124 रनों की यादगार पारी खेली थी। इस युवा खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के पेसर जोफ्रा आर्चर के खिलाफ 11 गेंदों में 21 रन बनाएं थे जिसमें तीन छक्के शामिल थे।

किसी एक गेंदबाज के खिलाफ मेरा कोई खास प्लान नहीं - यशस्वी जयस्वाल

यशस्वी जयस्वाल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ एक इंटरव्यू में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के खिलाफ अपने दृष्टिकोण के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'उनकी किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ कोई विशेष योजना नहीं होती है, बल्कि वह बल्लेबाजी के दौरान प्रत्येक डिलीवरी को पढ़ कर खेलते हैं।

मैं नहीं सोचता कि मैं किसी गेंदबाज के लिए तैयारी करता हूं, मैं सिर्फ उस गेंद के लिए तैयारी करता हूं, और मुझे उस परिस्थिति, उस उछाल, उस गति के लिए तैयार होना चाहिए। बस इतना ही करता हूं। मेरे दिमाग में बहुत साफ होना चाहिए कि अगर यह एक बुरी गेंद है, तो मैं उस पर प्रहार कर सकता हूँ, और अगर यह एक अच्छी गेंद है, तो मैं उसे सम्मान दूं। या तो मैं उस गेंद को एक या बाउंड्री या सिक्स में कन्वर्ट करने के लिए सोचता हूं। मैं बस गेंद के बारे में यहीं सोचता हूं, मैं कहाँ इसे खेल सकता हूँ, मैं कौनसा शॉट खेल सकता हूं। मैं कुछ और नहीं देखता।

यशस्वी जायसवाल ने इस आईपीएल में स्पिनर्स के खिलाफ 147.31 की स्ट्राइक रेट से रन बनाएं हैं। इसी पर बात करते हुए जायसवाल ने आगे स्पिनर्स को खेलने के अपने दृष्टिकोण के बार में कहा,

मैं सिर्फ गेंद को खेलता हूं। मैंने विभिन्न मैदानों में खूब अभ्यास किया है। मुझे पता है कि मैं कहाँ बड़े स्कोर बना सकता हूँ और कहाँ मुझे अधिक चांस लेने चाहिए। यह क्रिकेट में सिर्फ कौशल और टैक्टिक्स का खेल है। मैं हमेशा अलग-अलग शॉट्स ढूंढ़ता रहूँगा और हर बार अलग-अलग चीजों की कोशिश करता रहूँगा।

Quick Links

Edited by Rahul