आईपीएल (IPL 2023) में आज के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने 172 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है। इस मुश्किल लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम मात्र 59 रनों पर सिमट गई और बैंगलोर ने 112 रनों से बड़ी जीत हासिल की है। यह आईपीएल का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है, जबकि राजस्थान के लिए यह दूसरा सबसे कम स्कोर आईपीएल इतिहास में हैं। इससे पहले साल 2009 में RCB के खिलाफ ही राजस्थान 58 रनों ढेर हो गई थी।
टॉस जीतकर बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कोहली ने 19 गेंदों पर 18 रनों की धीमी पारी खेली। लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को तेज किया और डू प्लेसी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। फाफ डू प्लेसी ने भी धीमी पारी खेलते हुए 44 गेंदों पर 55 रन बनाये, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन का अपना 5वां अर्धशतक जमा दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाये जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। अंतिम ओवरों में युवा वल्लेबज अनुज रावत ने एक तूफानी पारी खेली और बैंगलोर को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। अनुज रावत ने 11 गेंदों पर 29 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से केएम आसिफ और एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर शून्य पर आउट हो गए और तुरंत बाद संजू सैमसन भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद राजस्थान इस सदमे से उबर नहीं पाई और लगातार अन्तराल में विकेट गंवा दिए। बैंगलोर ने राजस्थान को उन्हीं के गढ़ में 59 रनों पर ढेर कर दिया। केवलमात्र शिमरन हेटमायर के बल्ले से रन निकले, जिन्होंने 35 रनों की पारी खेली। बैंगलोर के लिए वेन पार्नेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट प्राप्त किये, तो माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा को 2-2 सफलताएँ मिली। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।