IPL 2023 के 54वें मुकाबले में (9 मई) को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर मुंबई को पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं आरसीबी को पिछले मैच में दिल्ली ने मात दी थी। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटने के इराद से उतरेगी। वहीं इस जोरदार भिड़ंत के पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह नेट्स में एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
नेट्स में बल्ले से धमाका करते नजर आए डुप्लेसी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसी नेट्स में एक से बढ़कर एक शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के शुरुआत में फाफ अपने किट बैग के साथ नजर आते हैं। वहीं इसके बाद उनके हाथ में बल्ला लेते ही शानदार शॉट्स की झड़ी लग जाती है। फाफ के इस वीडियो में उनके शानदार शॉट्स को मैक्सवेल और विराट कोहली देखते नजर आते हैं। मुंबई के खिलाफ मैच से पहले फाफ का यह अंदाज देख मेजबान टीम के खेमे में चिंता बढ़ सकती है।
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी के सिर ही अभी ऑरेंज कैप भी है। वह आईपीएल में अपनी टीम की ओर से अबतक कुल 10 मुकाबले खेल चुके हैं। इन मुकाबले में उन्होंने 56.78 के शानदार औसत और 157.71 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं। फाफ अबतक इस सीजन में 29 गगनचुंबी छक्के भी जड़ चुके हैं। ऐसे में फाफ का बल्ला अगर मुंबई के खिलाफ चला तो आरसीबी की जीत की राह आसान हो जाएगी।